INCOME Tax : अब 30 सितम्बर तक भर सकेगे आयकर रिटर्न अंतिम तिथि में की गई बढ़ोत्तरी
इस करोना काल में सरकार द्वारा बित्तवर्ष 2018-2019 के लिए आयकर भरने की तारीख दो महीने और बढ़ा कर 30 सितम्बर तक कर दिया है यह जानकारी विभाग ने ट्विटर कर के बताया,करोना महामारी के बिच कर दातो को बड़ी रहत सरकार एव आयकर विभाग द्वारा दिया गया है| आप को बताते चले की इस बार ये तीसरी बार है की इसकी तारीख में बृद्धि की गई है| कर दातो के लिय कूछ देखने योग्य बाते यह है|
सम्बंधित इमेज |
भारत सरकार एव आयकर विभाग द्वारा अपने कर दातो को बड़ी रहत भरी खबर दी है | वित्तीय वर्ष 2018-19 के रिटर्न को अब कर दाता 31 जुलाई से 30 सितम्बर तक बाधा दिया गया है यह पहली बार हुवा है जब किसी बित्तीय वर्ष में चर बार रिटर्न की तिथि बधाई गई हो| आयकर विभाग ने इसकी जानकारी एक tweet कर के यह जानकारी साझा की इस फैसले के साथ ही इस महामारी में कर दातो को बड़ी रहत सरकार द्वारा दी गई है| आरकर विभाग द्वारा TWEET में कहा गया है| इस वैश्विक महामारी में करदाताओ को सहूलियत देते हुवे केन्द्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड CBDC ने बित्तीय वर्ष २०१८-19 के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को बाधा कर ३० सितम्बर कर दिया गया है|
पूर्व में अंतिम तिथि ३१ जुलाई को को राखी गई थी लेकिन इसे बढ़ाते हुवे अब इस प्रक्रिया को अप ३० सितम्बर तक पूरा कर सकते है लाक डाउन की वजह से कर दातो को रिटर्न भरने में खासी समस्या का सामना करना पड रहा था| इन्ही सब को ध्यान में रखते हुवे अब आई टी आर दाखिल ली अंतिम तिथि में बढ़ोतरी की गई है।
by peoples newz
0 Comments