CIRCULAR, GOVERNMENT ORDER, APPOINTMENT : प्रदेश के विद्यालयों में अनियमित रूप से की गई नियुक्तियों की जांच के सम्बन्ध में।
शासनादेश संख्याः 1036/68-1-2020-10(67)/2018, दिनांकः 17 जून, 2020 के अनुपालन में अपने जनपद के परिषदीय विद्यालयों में अनियमित/फर्जी रूप से की गयी नियुक्तियों के संबंध में जाँच की कार्यवाही सम्पादित कराकर जाँच आख्या शीघ्रातिशीघ्र इस कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
डाॅ0(सुत्ता सिंह)
अपर शिक्षा निदेशक(शिविर),
उ0प्र0, लखनऊ
0 Comments