logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPTET, SHIKSHAK BHARTI : टीईटी धांधली से जुड़े सरगना के तार, 69000 शिक्षक भर्ती में पास कराने के नाम पर फर्जीवाड़े में खुलासा

प्रयागराज : शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के पकड़े जाने के बाद जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, मामले में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। जांच में यह भी पता चला कि गिरोह का सरगना केएल पटेल पांच महीने पहले हुई टीईटी में धांधली को कोशिश में गिरफ्तार नकल माफिया चंद्रमा यादव व संजय सिंह के भी संपर्क में था। ऐसे में इस बात को भी आशंका है कि इस गिरोह ने टीईटी में भी सेंधमारी की हो। ऐसे में पुलिस जेल में बंद चंद्रमा ब संजय से भी पूछताछ की तैयारी में है।



सोरांब पुलिस ने दो दिन पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना
समेत सात लोगों को पकड़ा था। दूसरे दिन राजापुर निवासी ललित त्रिपाठी को हिरासत में लिया गया। सूत्रों के
मुताबिक, ललित ने बताया कि टीईटी में सेंधमारी करते पकड़े गए संजय सिंह उर्फ गुरुजी और धूमनगंज निवासी
चंद्रमा यादव उसके संपर्क में थे और केएल पटेल से उनकी मुलाकात उसने ने ही कराई थी। बता दें कि टीईटी में
नकल कराने की कोशिश में जुटे इस गिरोह के कुल सात सदस्यों को गिरफ्तार किया था। गिरोह के सदस्यों ने कबूला था कि उन्होंने करीब 200 अभ्यर्थियों से दो से पांच लाख रुपये तक में सौदा किया था। शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के सरगना केएल पटेल के जनवरी में पकड़े गए चंद्रमा व संजय सिंह के संपर्क में होने की बात सामने आने पर टीईटी में भी सेंधमारी की आशंका जताई जा रहो है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से मामले में रोज रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, बह किसी बडी धांधली के भी संकेत हैं। ऐसे में मामले की जांच एसटीएफ से भी कराई जा सकती है।


नैनी स्थित इंटर कॉलेज का कर्मचारी भी हिरासत में

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शिक्षक भर्ती परीक्षा में पास कराने वाले गिरोह के सदस्यों से पूछताछ में कई अन्य अहम जानकारियां पुलिस को मिली हैं। पता चला है कि पिछले साल जनवरी में हुईं इस परीक्षा के लिए नैनी स्थित इंटर कॉलेज में बनाए गए केंद्र के भी बहुत से अभ्यर्थी इस गिरोह के संपर्क में थे। जिसके बाद पुलिस ने कॉलेज के एक कर्मचारी को हिरासत में ले लिया है। इस कॉलेज में बने केंद्र में परीक्षा देने वाले बहुत से अभ्यर्थी ऐसे हैं, जिनका शिक्षक भर्ती परीक्षा में न सिर्फ चयन हुआ, बल्कि उनके प्राप्तांक भी ज्यादा हैं।

2 अभ्यर्थियों के भी पकड़े जाने की रही चर्चा

शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कराने बाले गिरोह की जांच के दौरान 2 अभ्यर्थियों को भी हिरासत में लिए जाने की चर्चा रही। अभी कहा जा रहा है कि जांच के दौरान दोनों अभ्यर्थियों का गिरोह के सदस्यों के बीच लेन-देन की बात सामने आई है। हालांकि एसएसपी किसी व्यक्ति को हिरासत में लेने के बाद से इंकार करते रहे। उनका यह जरूर कहना था कि कुछ सूचनाएं मिली है जिनकी पुष्टि अभी बाकी है। ऐसे में मामले में अभी कुछ भी बताया जल्दबाजी होगी.

Post a Comment

0 Comments