प्रयागराज : शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के पकड़े जाने के बाद जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है, मामले में चौंकाने वाली जानकारियां सामने आ रही हैं। जांच में यह भी पता चला कि गिरोह का सरगना केएल पटेल पांच महीने पहले हुई टीईटी में धांधली को कोशिश में गिरफ्तार नकल माफिया चंद्रमा यादव व संजय सिंह के भी संपर्क में था। ऐसे में इस बात को भी आशंका है कि इस गिरोह ने टीईटी में भी सेंधमारी की हो। ऐसे में पुलिस जेल में बंद चंद्रमा ब संजय से भी पूछताछ की तैयारी में है।
सोरांब पुलिस ने दो दिन पहले शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए सरगना
समेत सात लोगों को पकड़ा था। दूसरे दिन राजापुर निवासी ललित त्रिपाठी को हिरासत में लिया गया। सूत्रों केमुताबिक, ललित ने बताया कि टीईटी में सेंधमारी करते पकड़े गए संजय सिंह उर्फ गुरुजी और धूमनगंज निवासी
चंद्रमा यादव उसके संपर्क में थे और केएल पटेल से उनकी मुलाकात उसने ने ही कराई थी। बता दें कि टीईटी में
नकल कराने की कोशिश में जुटे इस गिरोह के कुल सात सदस्यों को गिरफ्तार किया था। गिरोह के सदस्यों ने कबूला था कि उन्होंने करीब 200 अभ्यर्थियों से दो से पांच लाख रुपये तक में सौदा किया था। शिक्षक भर्ती परीक्षा पास कराने वाले गिरोह के सरगना केएल पटेल के जनवरी में पकड़े गए चंद्रमा व संजय सिंह के संपर्क में होने की बात सामने आने पर टीईटी में भी सेंधमारी की आशंका जताई जा रहो है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक जिस तरह से मामले में रोज रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं, बह किसी बडी धांधली के भी संकेत हैं। ऐसे में मामले की जांच एसटीएफ से भी कराई जा सकती है।
नैनी स्थित इंटर कॉलेज का कर्मचारी भी हिरासत में
2 अभ्यर्थियों के भी पकड़े जाने की रही चर्चा
0 Comments