logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TET : टीईटी पास कराने वाले गिरोह का वांछित शिक्षक गिरफ्तार

TET : टीईटी पास कराने वाले गिरोह का वांछित शिक्षक गिरफ्तार

1591668382649503-0
मिर्जापुर : टीईटी पास कराने वाले गिरोह का वांछित शिक्षक गिरफ्तार, मिर्जापुर की एसओजी टीम ने दी दबिश, आरोपी का बड़ा भाई भाग निकला

मिर्जापुर की एसओजी टीम ने दी दबिश, आरोपी का बड़ा भाई भाग निकला

2016 में सगे भाइयों के खिलाफ मिर्जापुर कोतवाली में दर्ज हुआ था मुकदमा

संवाद न्यूज एजेंसी पश्चिमशरीरा । मिर्जापुर की एसओजी टीम ने जिले के पश्चिमशरीरा कोतवाली पुलिस के साथ मिलकर सोमवार की शाम बक्शी का पूरा गांव में दबिश दी। पुलिस टीम यहां से एक शिक्षक को गिरफ्तार कर ले गई। जबकि उसका बड़ा भाई मौके से फरार हो गया। दोनों भाइयों के खिलाफ वर्ष 2016 में मिर्जापुर की नगर कोतवाली में जालसाजी कर टेट परीक्षा पास कराने का मुकदमा दर्ज है।पश्चिमशरीरा के बक्शी का पूरा निवासी सुधीर व समीर सगे भाई हैं। दोनों बेसिक शिक्षा विभाग में अध्यापक की नौकरी कर रहे हैं। दोनों की तैनाती मिर्जापुर जनपद में है। बताया जा रहा है कि दोनों भाई शिक्षक भर्ती परीक्षा (टेट) पास कराने का ठेका लेते हैं।इन्होंने वर्ष 2016 में तमाम अभ्यर्थियों को जालसाजी का शिकार बनाया था। मामले में मिर्जापुर की नगर कोतवाली में इनके खिलाफ मुकदमा पंजीकृत है। एफआईआर दर्ज होने के बाद से आरोपी सगे भाई फरार चल रहे थे। मुखबिर की सूचना पर देवीधर शुक्ला की अगुवाई में मिर्जापुर एसओजी टीम ने सोमवार को पश्चिमशरीरा के चंपहा चौकी प्रभारी विजय कुमार यादव के साथ मिलकर बक्शी का पूरा गांव में दबिश दी। इसी बीच आरोपी शिक्षक समीर को पकड़ लिया गया, जबकि उसका बड़ा भाई सुधीर फरार हो गया। एसओजी टीम समीर को साथ लेकर मिर्जापुर चली गई।

इनका कहना है

मिर्जापुर की एसओजी टीम ने कौशाम्बी पुलिस के साथ मिलकर पश्चिमशरीरा के बक्शी का पूरा गांव में दबिश देकर टेट में जालसाजी कराने वाले को पकड़ा है। आगे की कार्रवाई मिर्जापुर पुलिस ही करेगी।
       - अभिनंदनए एसपी

Post a Comment

0 Comments