STF, SHIKSHAK BHARTI : 69000 शिक्षक भर्ती फर्जीवाड़ा चन्द्रमा यादव की तलाश में एसटीएफ की दबिश जारी
प्रयागराज | 69000 सहायक शिक्षक भर्ती में स्कूल प्रबंधक चंद्रमा यादव के स्कूल से पेपर आउट होने की बात सामने आने के बाद एसटीएफ ने उसकी तलाश तेज कर दी है। फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं लगा है। एसटीएफ ने चंद्रमा यादव की तलाश में प्रतापगढ़ और भदोही में भी छापेमारी की थी। वहां से कुछ लोगों को शक के आधार पर पकड़कर पूछताछ की गई लेकिन चंद्रमा का पता नहीं चल सका। वह इस प्रकरण में मोस्ट वांटेंड है। प्रतापगढ़ के कई अभ्यर्थियों की सूचना पर एसटीएफ कार्रवाई कर रही है।
वहीं डॉ. केएल पटेल की संपत्ति भी एसटीएफ के निशाने पर आ गई है। एसटीएफ के अधिकारी फर्जीवाड़ा मामले की विवेचना के साथ ही यह भी पता लगा रहे हैं कि सरगना के पास कहां-कहां और कितनी चल व अचल संपत्ति है। साथ ही आर्थिक स्रोत व बैंक खातों के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है, ताकि उस पर कानूनी शिकंजा कसा जा सके।
0 Comments