logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

STAY, SHIKSHAK BHARTI : 69000 Teacher Recruitment में हाईकोर्ट ने लगाई शिक्षक भर्ती पर रोक, 12 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

STAY, SHIKSHAK BHARTI : 69000 Teacher Recruitment में हाईकोर्ट ने लगाई शिक्षक भर्ती पर रोक, 12 जुलाई को होगी अगली सुनवाई

Published By: Dinesh Rathour | हिन्दुस्तान टीम , लखनऊ प्रयागराज ।हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने 69 हजार सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर बुधवार को अंतरिम रोक लगा दी। यह रोक अगली सुनवाई 12 जुलाई तक जारी रहेगी। न्यायालय ने अंतिम उत्तर कुंजी से संबंधित अभ्यर्थियों की आपत्तियों को 10 दिनों में यूनिवर्सिटी ग्रांट कमीशन (यूजीसी) को भेजने का आदेश दिया है। जिसके पश्चात यूजीसी के सचिव एक विशेषज्ञ पैनल का गठन कर आपत्तियों पर दो सप्ताह में रिपोर्ट परीक्षा नियंत्रक प्राधिकरण को भेजेंगे। प्राधिकरण शपथ पत्र के साथ रिपोर्ट को न्यायालय में प्रस्तुत करेगा। दूसरी ओर प्रदेश सरकार ने तय किया है कि आदेश का अध्ययन करने के बाद हाईकोर्ट की दो सदस्यीय खंड पीठ में इसके खिलाफ विशेष अपील की जाएगी।

31 याचिकाओं की सुनवाई पर दिया फैसला

यह आदेश न्यायमूर्ति आलोक माथुर की एकल सदस्यीय पीठ ने सैकड़ों अभ्यर्थियों की ओर से दाखिल 31 अलग-अलग याचिकाओं पर एक साथ सुनवाई करते हुए दिया है। याचिकाओं में 8 मई को जारी अंतिम उत्तर कुंजी के कुछ उत्तरों पर आपत्ति जताई गई है। न्यायालय ने मामले की विस्तृत सुनवाई के बाद पारित अंतरिम आदेश में कहा कि प्रथम दृष्टया यह कोर्ट पाती है कि उत्तर कुंजी में दिए गए कुछ उत्तर स्पष्ट तौर पर गलत हैं।

कोर्ट ने प्रश्नपत्र का मूल्यांकन करने में हुई गलती

कुछ ऐसे भी प्रश्न हैं जिनके उत्तर पूर्व की विभिन्न परीक्षाओं में वर्तमान उत्तर कुंजी से अलग बताए गए हैं। न्यायालय ने कहा कि हमारे विचार से प्रश्न पत्र का मूल्यांकन करने में त्रुटि हुई है जिसका खामियाजा बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों को भुगतना पड़ेगा। न्यायालय ने कहा कि स्वयं राज्य सरकार ने अपने जवाबी हलफनामे में स्वीकार किया है कि कुछ प्रश्न हैं जो विवादपूर्ण हैं और जिनके एक से अधिक उत्तर सही हो सकते हैं।

सरकार ने कहा परीक्षा प्राधिकरण के पक्ष में हो विचार 

महाधिवक्ता राघवेंद्र सिंह व मुख्य स्थाई अधिवक्ता रणविजय सिंह ने दलील दी है कि कोर्ट को इस मामले में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए क्योंकि ऐसे विवाद में परीक्षा प्राधिकरण के पक्ष में प्रकल्पना की जानी चाहिए। न्यायालय ने राज्य सरकार की इस दलील को खारिज करते हुए कहा कि वैकल्पिक प्रश्नों में विवादपूर्ण प्रश्नों के लिए कोई स्थान नहीं होना चाहिए। इन टिप्पणियों के साथ न्यायालय ने आदेश पारित करते हुए मामले की अगली सुनवाई के लिए 12 जुलाई की तिथि नियत की है।  

सचिव ने काउंसलिंग रोकी

प्राइमरी स्कूलों में 69,000 सहायक अध्यापक भर्ती रोकने संबंधी हाईकोर्ट की लखनऊ खंडपीठ के आदेश के बाद बेसिक शिक्षा परिषद के कार्यवाहक सचिव विजय शंकर मिश्र ने काउंसलिंग समेत चयन की सभी कार्रवाई रोक दी। बुधवार सुबह 10.30 बजे ही कोर्ट ने रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया था लेकिन आदेश की प्रति तकरीबन डेढ़ बजे वेबसाइट पर अपलोड हुई। उसके बाद शासन के बड़े अधिकारियों ने बैठक की और सचिव विजय शंकर मिश्र को समस्त प्रक्रिया रोकने का आदेश दिया। 3 बजे के बाद सचिव ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को हाईकोर्ट के आदेश के क्रम में अग्रिम आदेशों तक चयन रोकने का पत्र जारी किया।

काउंसलिंग से मायूस लौटे अभ्यर्थी

हाईकोर्ट के आदेश के बाद विभिन्न जिलों में काउंसलिंग पर रोक लगी तो चयनित किए गए अभ्यर्थियों में मासूसी फैल गई। अनलाक-एक के मद्देनज़र जिलों-जिलों से बमुश्किल काउंसलिंग सेंटर पहुंचने अभ्यर्थी परेशान हो उठे। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों से फोन कर आदेश की बाबत जानकारी लेना शुरू कर दिया। उन्हें भरोसा ही नहीं हो रहा था कि प्रक्रिया रोक दी गई है। फिर प्रयागराज से सचिव का आदेश आने के बाद उन्हें लौटना पड़ा। 

चार प्रश्नों के उत्तर बदले तो हो सकता है बड़ा मेरिट में उलटफेर

69,000 शिक्षक भर्ती में प्रश्नों का विवाद बड़ा उलटफेर का कारण बन सकता है। वैसे तो अभ्यर्थियों ने 12 प्रश्नों के उत्तर पर आपत्ति की थी लेकिन उनमें से चार प्रश्नों को ही हाईकोर्ट में चुनौती दी। यदि इन चार प्रश्नों के उत्तर बदलते हैं तो एक जून को जारी जिला आवंटन की सूची में बड़ा फेरबदल देखने को मिलेगा। सैकड़ों अभ्यर्थी लिखित परीक्षा में सफल होकर शिक्षक भर्ती की रेस में शामिल हो जाएंगे जबकि सैकड़ों अन्य चयन सूची से बाहर भी होंगे।

Post a Comment

0 Comments