logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAK BHARTI : 69 हजार शिक्षक भर्ती से पूर्व की भर्तियों पर भी उठे सवाल

SHIKSHAK BHARTI : 69 हजार शिक्षक भर्ती से पूर्व की भर्तियों पर भी उठे सवाल

हिन्दुस्तान टीम, प्रयागराज । 69000 सहायक शिक्षक भर्ती से पूर्व की भर्तियों पर भी सवाल उठने लगे हैं। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्रों ने पुलिस से शिकायत की है कि फर्जीवाड़ा के आरोप में पकड़े गए आरोपियों ने इससे पूर्व भी धांधली की है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। सहायक शिक्षक भर्ती में ठेका लेकर अभ्यर्थियों को पास कराने के आरोपियों पर कई संगीन आरोप लगा है। उसने अपने कॉलेज की मदद से कई प्रतियोगी परीक्षाओं में फर्जीवाड़ा किया है। उसके पकड़े जाने के बाद प्रयागराज में रहने वाले कई अभ्यर्थियों ने पुलिस को शिकायत की है कि शातिर ने सपा कार्यकाल में लेखपाल भर्ती और हॉर्टिकल्चर भर्ती में भी नकल कराकर अभ्यर्थियों को पास कराया था। इनमें कई उसके करीबी रिश्तेदार भी हैं। पुलिस अफसर शिकायत मिलने के बाद तफ्तीश करके यह पता लगा रहे हैं कि सहायक शिक्षक भर्ती के अलावा और किन-किन भर्तियों में खेल हुआ है। गौरतलब है कि पकड़े गए एक आरोपी के स्कूल से ही छापेमारी कर सोरांव पुलिस ने जमीन में खुदाई कर 14 लाख रुपयों की बरामदगी की थी।

Post a Comment

0 Comments