SCHOOL, TEACHER, ENGLISH MEDIUM : अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती के निर्देश
हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ।सरकारी अंग्रेजी माध्यम प्राइमरी स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती पर से रोक हट गई है। 69 हजार भर्ती में नए शिक्षकों की नियुक्ति के बाद अंग्रेजी माध्यम स्कूलों के लिए शिक्षकों को चुना जाएगा। प्रदेश में 15 हजार स्कूल अंग्रेजी माध्यम से चल रहे हैं। इन स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती लिखित परीक्षा से की जाती है लेकिन शिक्षकों की तैनाती में बहुत से जिलों में लेटलतीफी हुई। कई जगह देर से आवेदन लिए गए और कई जगह पोस्टिंग देने में देरी की गई। वहीं मनचाही तैनाती के लिए गड़बड़ियों की शिकायतें भी आई। बीच सत्र में बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही थी। लिहाजा इस पर रोक लगा दी गई। विभाग की मंशा थी कि नए सत्र से पहले तैनाती दे दी जाएगी। लेकिन लॉकडाउन के चलते ऐसा नहीं हो पाया। अब विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने आदेश जारी कर तैनाती के निर्देश दिए हैं।
0 Comments