logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

NCERT : जारी हुई नई गाइडलाइन, लॉकडाउन के बाद स्कूल खुलने पर ये होंगे बदलाव

NCERT :  जारी हुई नई गाइडलाइन, लॉकडाउन के बाद स्कूल खुलने पर ये होंगे बदलाव


एनसीईआरटी (National Council of Educational Research and Training- NCERT) की ओर से कुछ गाइडलाइन तैयार की गई है। बता दें कि लॉकडाउन के बाद स्कूल खुलने पर बच्चों पर कोर्स का बोझ न पड़े, इसके लिए विषयवार चैप्टर को कम किया जाएगा। इसके लिए स्कूलों को दिशा निर्देश दिए जाएंगे। जानें क्या है नई योजना...




■  जानकारी-


● नई योजना के अनुसार हर विषय से तीन से चार चैप्टर को कम किया जाएगा।


● पहली से बारहवीं तक के कोर्स सेे 25 से 30 फीसदी कोर्स कम किया गया है। इसका मतलब यह हुआ कि 20 चैप्टर से  16 ही पढ़ाए जाएगे।


● जुलाई में स्कूल खुलने पर कम समय मे कोर्स पूरा करना मुश्किल हो सकता है। कोर्स पूरा करने के लिए समय कम मिलेगा। इसके लिए सेकेंड और थर्ड टर्म के के कोर्स में कई चैप्टर हटाए जाएंगे।


● जो चैप्टर रखे जाएंगे उसी के आधार पर परीक्षा होगी। जुलाई में फर्स्ट टर्म होने के बाद इसे लागू किया जाएगा।


● सेकेंड और थर्ड टर्म की पढ़ाई बदले हुए चैप्टर के अनुसार होगी।


● क्लास की पढ़ाई अधिक से अधिक हो, इसके लिए कक्षा में दी जाने वाली होमवर्क नोट व्यवस्था को बदला जाएगा।


● होमवर्क नोट लिखने में छात्रों का समय अधिक न खर्च हो इसके लिए प्रिंटेंड वर्कशीट दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments