महाराजगंज: राज्य शैक्षिक अनुसंधान प्रशिक्षण परिषद की ओर से राजधानी लखनऊ में आईसीटी प्रतियोगिता कराई जा रही है। इसके लिए सभी जनपदों से 112 शिक्षकों का चयन किया गया है। प्रत्येक जनपद से राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ को 5 शिक्षकों का नाम भेजा जाता है जिसमें से 2 शिक्षकों का चयन होता है उसी क्रम में महाराजगंज जिले से बेसिक शिक्षा विभाग के दो शिक्षकों को इसके लिए चयनित किया गया है। ये दोनों शिक्षक 23 से 26 जून को होने वाली इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे। संस्थान की ओर से नौतनवा ब्लाक के शिक्षक चंद्रभान प्रसाद तथा पनियारा ब्लॉक के शिक्षक वीरेश कुमार का चयन किया गया है। ये दोनों शिक्षक तकनीकी माध्यम से शिक्षण कार्य के प्रस्तुतीकरण के बारे में अपनी कार्य कुशलता को प्रदर्शित करेंगे। ये जिले के नवाचारी शिक्षक भी हैं।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले परिषदीय शिक्षकों को सम्मानित करता है राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद
बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को राज्य स्तर पर सम्मानित करने व उनके शिक्षण विधाओं से अन्य शिक्षकों को प्रेरित करने के उद्देश्य से राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद ,उत्तर प्रदेश, द्वारा समय- समय पर कहानी एवं क्राफ्ट के आधार पर शिक्षण सम्बन्धी प्रतियोगिता ,नाट्य प्रतियोगिता, आदर्श पाठ योजना प्रतियोगिता एवं आई सी टी आधारित कक्षा शिक्षण प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
जनपद के इन दो शिक्षकों का हुआ है चयन
चन्द्रभान प्रसाद स0अ0 पूर्व माध्यमिक विद्यालय विषखोप नौतनवा
0 Comments