logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CIRCULAR, PRERNA : दिनाँक 19/2/2020 को आयोजित SAT 2 परीक्षा के परिणाम के सम्बन्ध में।

CIRCULAR, PRERNA : दिनाँक 19/2/2020 को आयोजित SAT 2 परीक्षा के परिणाम के सम्बन्ध में।

समस्त मुख्य विकास अधिकारी एवं  बी.एस. ए. कृपया ध्यान दें-

 दिनांक 19.02.2020 को कक्षा 3 से 8 तक के छात्र-छात्राओं का लर्निंग आउटकम पर आधारित अधिगम स्तर के आकलन हेतु परीक्षा आयोजित की गई थी। जिसका रिजल्ट आप को प्रेषित किया जा रहा है। इस संदर्भ आपसे अपेक्षा है कि-

1- संलग्न रिजल्ट का समीक्षा करें तथा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को विकास खंड तथा विद्यालय स्तर पर समीक्षा करने हेतु अपेक्षित निर्देश एवं मार्गदर्शन प्रदान करें ।

2- खंड शिक्षा अधिकारी के नेतृत्व में 01 जुलाई 2020 से बुनियादी शिक्षा पर आधारित सभी शिक्षकों का 25-25 का बैच बनाकर ऑनलाइन प्रशिक्षण किया जाए।  प्रशिक्षण, संबंधित विकास खंड के ARP द्वारा संचालित किया जाये।

3- प्रशिक्षण के दौरान शिक्षकों को print rich environment की अवधारणा को स्पष्ट किया जाये। 

4-  दीक्षा एप में डिजिटल सामग्री के adoption एवं viewing time बढ़ाने हेतु शिक्षकों का ऑनलाइन ओरिएन्टेशन किया जाये तथा उन्हें प्रेरित किया जाये। 

 5- प्रत्येक विद्यालय में शिक्षकों द्वारा "मिशन प्रेरणा की ई-पाठशाला" के अंतर्गत बच्चों का व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ऑनलाइन टीचिंग किया जाये। 

6- जनपद में लक्ष्य के सापेक्ष ARP का चयन कराया जाये।

Post a Comment

0 Comments