logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BED : बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख पर आज लगेगी मुहर

BED : बीएड प्रवेश परीक्षा की तारीख पर आज लगेगी मुहर


लखनऊ। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड-2020 की तारीख शनिवार को तय हो सकती है। मुख्य सचिव ने शुक्रवार को जारी आदेश में विश्वविद्यालयों की परीक्षाएं और बीएड प्रवेश परीक्षा का आयोजन 30 जून के बाद कराने का निर्देश दिया है। इस आदेश के बाद बीएड प्रवेश परीक्षा के आयोजन को लखनऊ विश्वविद्यालय में तैयारियां तेज हो गई है। 



शनिवार को इस बाबत बैठक बुलाई गई है। गौरतलब है कि लॉकडाउन की वजह से बीएड प्रवेश परीक्षा टाल दी गई थी। इसके बाद से निजी महाविद्यालय संचालक परीक्षा आयोजन को लेकर बराबर दबाव बना रहे हैं। संयुक्त प्रवेश परीक्षा बीएड की समन्वयक प्रो. अमिता बाजपेयी ने बताया कि शनिवार की बैठक में प्रवेश परीक्षा की तारीख तय की जाएगी। 


प्रवेश परीक्षा केंद्र बदलने का मौका समाप्त : विवि ने आवेदनकर्ताओं को बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए केंद्र बदलने का विकल्प दिया था। इसके तहत आवेदक वरीयता के हिसाब से तीन परीक्षा केंद्र का विकल्प दे सकते थे। यह मौका शुक्रवार तक ही था। अब शनिवार को यह पता चलेगा कि कितने आवेदकों ने परीक्षा केंद्र बदलने का विकल्प चुना है।

Post a Comment

0 Comments