BASIC SHIKSHA NEWS : प्रताप सिंह बघेल होंगे बेसिक शिक्षा परिषद यूपी के सचिव
लखनऊ। संतकबीर नगर डायट के प्राचार्य प्रताप सिंह बघेल बेसिक शिक्षा परिषद के नए सचिव होंगे। परिषद सचिव के लिए तैयार पैनल में बघेल के नाम पर बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने मंजूरी दे दी है। बेसिक शिक्षा परिषद की सचिव रूबी सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद से सचिव का पद रिक्त चल रहा था।
शासन की ओर से एक अधिकारी को सचिव बनाने का प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया था। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने एक नाम के प्रस्ताव को निरस्त करते हुए पैनल बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। पैनल में शामिल दो महिला अधिकारियों ने परिषद सचिव बनने में असमर्थता जाहिर की। इसके बाद वरिष्ठता से प्रताप सिंह बघेल को परिषद सचिव बनाने की मंजूरी दी गई है।
0 Comments