SHIKSHAK BHARTI, CM : एक सप्ताह में पूरी कर शिक्षकों की भर्ती नियुक्ति पत्र जारी किया जाए - योगी
लखनऊ विशेष संवाददाता । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि 69000 शिक्षक भर्ती में एक हफ्ते में सभी प्रक्रिया पूरी कर नियुक्ति पत्र जारी किया जाए। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट के निर्णय से 69000 शिक्षकों की भर्ती का मार्ग प्रशस्त हुआ है। उसे प्रदेश के विद्यालयों को योग्य शिक्षक मिलेंगे। राज्य सरकार का पक्ष और रणनीति सहीथी। एक सप्ताह में प्रक्रिया पूरी कर सभी को नियुक्ति पत्र जारी करने के निर्देश दिए जा चुके हैं।
परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी करने के लिए शासन को प्रस्ताव भेज दिया है। इस शिक्षक भर्ती में पहले लिखित परीक्षा का रिजल्ट जारी किया जाएगा और इसके बाद भर्ती का शासनादेश जारी करते हुए समयसारिणी जारी की जाएगी। सफल अभ्यर्थियों को अपना पंजीकरण कराना होगा। इसके बाद ऑनलाइन काउंसलिंग होगी और अभ्यर्थियों को विकल्प के तौर पर जिले भरने होंगे। ऑनलाइन नियुक्ति पत्र जारी किया जाएगा।
0 Comments