SHIKSHAK BHARTI : 69000 शिक्षक भर्ती में तीन गलत प्रश्नों के अंक मिल सकते हैं सबको
राज्य मुख्यालय | विशेष संवाददाता
69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के हिन्दी के तीन प्रश्न कोर्स के बाहर से हैं। इस पर परिणाम निकलने वाले दिन परीक्षा समिति की बैठक कर परीक्षा नियामक प्राधिकारी निर्णय लेगा। परिणाम निकालने के लिए एजेंसी को तुरंत व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।
हालांकि इसमें पूरी संभावना है कि परीक्षा समिति सभी को 3 नंबर अनिवार्य रूप से दे क्योंकि ये तीन प्रश्न प्रश्नपत्र से हटाने परकटऑफ़ अंक 97/90 से घटाकर कम करना पड़ेगा। ऐसा करने से फिर विवाद पैदा होगा जबकि अनिवार्य रूप से सबको तीन - तीन नंबर देने से कोई विवाद पैदा नहीं होगा।
0 Comments