SHIKSHAK BHARTI : 69000 अध्यापक भर्ती में 3 से 6 जून तक जिलों में काउंसलिंग कर जारी किए जाएंगे नियुक्ति पत्र, 1.36 लाख अभ्यर्थियों ने किया आवेदन, 31 मई तक आवेदन पत्रों की होगी जांच
लखनऊ/प्रयागराज। बेसिक शिक्षा परिषद में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए 1 लाख 36 हजार 361 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है। अंतिम दिन बृहस्पतिवार को अभ्यर्थी देर रात तक ऑनलाइन आवेदन जमा करते रहे।
बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव विजय शंकर मिश्र ने बताया कि 31 मई तक आवेदन पत्रों की जांच के बाद पर ऑनलाइन प्रोसेसिंग कर सूची वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। 3 से 6 जून के बीच जिलों में काउंसलिंग कर नव चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र जारी किए जाएंगे परीक्षा में 1 लाख 46 हजार 60 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए थे।
0 Comments