logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SHIKSHAK BHARTI : भर्ती परीक्षा व शैक्षिक गुणांक बेहतर तो शिक्षक बनना तय, उत्तीर्ण फीसद से 10 अंक अधिक, रहेंगे मुकाबले में

SHIKSHAK BHARTI : भर्ती परीक्षा व शैक्षिक गुणांक बेहतर तो शिक्षक बनना तय, उत्तीर्ण फीसद से 10 अंक अधिक, रहेंगे मुकाबले में


69000 शिक्षक  भर्ती की लिखित कटऑफ अंक के इर्द-गिर्द परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थी यह जानने को बेकरार है कि आखिर शिक्षक बनाने वाला गुणांक क्या होगा? 




वजह, जो अभ्यी पहले शैक्षिक अंक को लेकर इतराते थे, उन्हें भर्ती की परीक्षा में अपेक्षित अंक नहीं मिले हैं। वहीं, एकडमिक प्रदर्शन जिनका औसत रहा है उनमें से कई भर्ती में अच्छे अंक पा गए  हैं। दोनों तरह के अभ्यर्थी पूरे मन से नहीं कह पा रहे, कि सबसे आगे होंगे।  क्योंकि भर्ती परीक्षा में सफल होने सीटों पर बीएड अभ्यर्थियों वाले अभ्यर्थियों की तादद डीएलएड स अधिक है।


 अब लिखित परीक्षा के अंक उन्हें चयनित कराएंगे। हीं, बीएड अभ्यर्थी लिखित स्कूलों में शिक्षक बनने का ख्वाब परीक्षा में आगे रहे हैं, उनमें से कई का संजोने वाले इसे स्पष्ट समझ लें एकामिक रिकॉर्ड बेहतर नहीं है। कि भर्ती परीक्षा, एकेडमिक अंक - 10वीं, 2 वी, स्नातक और शिक्षक प्रशिक्षण (बीटीसी, डीएलएड या बीएड) के 10-10 फीसद अंक 4 60 फीसद अक लिखित परीक्षा के जोड़े जाएगे। शिक्षामित्रों को मिलने वाला भारांक मेरिट में जोड़ा जाएगा। 

Post a Comment

0 Comments