logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCERT, ENGLISH : सरकारी प्राइमरी स्कूल-इंग्लिश स्पीकिंग के लिए भी बनेंगे वीडियो वीडियो कंटेंट के प्रमाणीकरण के लिए एससीईआरटी को दी गई जिम्मेदारी

SCERT, ENGLISH : सरकारी प्राइमरी स्कूल-इंग्लिश स्पीकिंग के लिए भी बनेंगे वीडियो वीडियो कंटेंट के प्रमाणीकरण के लिए एससीईआरटी को दी गई जिम्मेदारी

विशेष संवाददाता - राज्य मुख्यालय सरकारी स्कूलों में पढ़ाई जा रही सामग्री पर राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद नजर रखेगा। वहीं आंग्ल भाषा संस्थान इंग्लिश स्पीकिंग पर जोर देने के लिए नए कंटेंट पर काम करेगा। महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरन आनंद ने सोमवार को बेसिक शिक्षा अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में ये निर्देश दिए। 
उन्होंने बताया कि एससीईआरटी वीडियो कंटेंट की मॉनिटरिंग करेगा और जहां अच्छा वीडियो नहीं होगा उसे गुणवत्तापरक सामग्री से बदला जाएगा। खान एकेडमी, प्रथम समेत कई ऐसी संस्थाएं हैं जिनके वीडियो इस्तेमाल किए जा रहे हैं। शिक्षक व अधिकारी बताएं कि किस पाठ में वीडियो या ऑडियो कंटेंट की जरूरत है। वहीं शिक्षक प्रशिक्षण के लिए भी सामग्री विकसित करने पर जोर देते हुए कहा कि राज्य परियोजना कार्यालय से रोज जिन पाठों की सामग्री व गृह कार्य दिया जा रहा है उसे बच्चों तक पहुंचाया जाए। उन्होंने व्हाट्सएप, दूरदर्शन व आकाशवाणी के मार्फत हो रही कक्षाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इससे जोड़ा जाए।

Post a Comment

0 Comments