logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

RTE, ONLINE, APPLICATION, ADMISSION : आरटीई की आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग

RTE, ONLINE, APPLICATION, ADMISSION : आरटीई की आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग

लखनऊ । आरटीई के तहत शहर के निजी व सरकारी स्कूलों में दुर्बल वर्ग के अभिभावकों के बच्चों के नि:शुल्क दाखिले की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया सोमवार को समाप्त हो गई। हालांकि निजी संस्थाओं ने बेसिक शिक्षा विभाग से आवेदन तिथि बढ़ाने की मांग की है। प्रदेश भर में करीब 72 हजार अभिभावकों ने नि:शुल्क दाखिले के लिए आवेदन किया है। लखनऊ में करीब 9500 आवेदन हुए हैं।

हालांकि लॉकडाउन के बाद आरटीई दाखिलों के लिए आवेदनों की रफ्तार धीमी हो गई थी। साइबर कैफे बंद होने के कारण अब भी बड़ी संख्या में अभिभावक आवेदन नहीं कर पाए हैं। इसीलिए आवेदन की तारीख बढ़ाने पर विचार चल रहा है। उधर 8 मई को दाखिले के लिए पहले चरण की लॉटरी प्रक्रिया भी होनी है। इसके लिए बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने घरों से ही आवेदनों के ऑनलाइन सत्यापन का काम शुरू कर दिया है। पहले चरण में आए 9500 आवेदनों में से 4500 के सत्यापन का काम पूरा हो चुका है। जुलाई तक दाखिले होने की उम्मीद है।


Post a Comment

0 Comments