logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ONLINE APPLICATION : 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में लॉकडाउन और साइबर कैफे बंद होने के चलते दूसरे दिन मात्र 947 आवेदन

ONLINE APPLICATION : 69000 सहायक अध्यापक भर्ती में लॉकडाउन और साइबर कैफे बंद होने के चलते दूसरे दिन मात्र 947 आवेदन


प्रयागराज। 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती में सफल 1.46 लाख अभ्यर्थियों को तीन से छह जून के बीच होने वाली शिक्षक भर्ती काउंसलिंग में शामिल होने के लिए चल रहे ऑनलाइन आवेदन की गति बहुत धीमी है। 18 मई से शुरू हुए आवेदन के दो दिन बीत जाने के बाद भी 19 मई की शाम सात बजे तक मात्र 947 आवेदन आए। पहले दिन 236 एवं दूसरे दिन 711 आवेदन आए। 



सचिव बेसिक शिक्षा परिषद विजय शंकर मिश्र का कहना है कि 18 से 26 मई के बीच आवेदन प्रक्रिया पूरी करनी है। इस बार लॉकडाउन के चलते आवेदन के लिए नौ दिन का समय दिया गया है जबकि पूर्व में धीमी है, परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों 68500 शिक्षक भर्ती में सात दिन का कहना है कि उन्हें आवेदन करने का ही समय दिया गया था साइबर में परेशानी हो रही है। डीएम से कैफे बंद होने से आवेदन की गति साइबर कैफे खुलवाने की मांग की।

Post a Comment

0 Comments