प्रयागराज। उत्तर प्रदेश में अध्यनरत लगभग 6 लाख बीटीसी व डीएलएड प्रशिक्षुओं ने प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षक भर्ती के लिए प्रथम वरीयता देने को लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है।
अभ्यर्थियों ने बेसिक शिक्षा विभाग, एससीईआरटी व परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को ई-मेल के माध्यम से मांग पत्र भेजा है। इससे पहले एक सप्ताह तक लगातार ट्विटर अभियान के माध्यम से बीटीसी प्रथम वरीयता को ट्रेंड में रखा गया लेकिन सरकार की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं मिली।
बीटीसी व डीएलएड प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की ओर से 28 जून 2018 को जारी अधिसूचना में संशोधन कर उन्हें चयन में वरीयता देने का अनुरोध किया है।
0 Comments