logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ANSWER KEY, RESULT, SHIKSHAK BHARTI : आज आएगी उत्तरमाला, अगले सप्ताह 69000 का परिणाम

ANSWER KEY, RESULT, SHIKSHAK BHARTI : आज आएगी उत्तरमाला, अगले सप्ताह 69000 का परिणाम

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता । 69000 शिक्षक भर्ती की लिखित परीक्षा की अंतिम उत्तरमाला शनिवार दोपहर बाद वेबसाइट (www.atrexam.upsdc.gov.in) पर देखी जा सकेगी। अगले सप्ताह परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। शासन ने सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी को पत्र लिख कर जल्द रिजल्ट जारी करने के निर्देश दिए हैं। विभागीय विशेष सचिव देव प्रताप ने कहा है कि सामान्य वर्ग का 150 में 97 अंक और आरक्षित वर्ग का 90 अंक के मुताबिक परीक्षाफल घोषित किया जाए। भर्ती परीक्षा 6 जनवरी 2019 को हुई थी। 8 जनवरी 2019 को उत्तरमाला जारी की गई। इस पर आपत्तियों के बाद संशोधित उत्तरमाला जारी नहीं की गई थी। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि प्रश्नपुस्तिका के चारों सीरीज की उत्तरमाला वेबसाइट atrexam.upsdc.gov.in पर शनिवार अपराह्न को प्रकाशित की जाएगी जो 17 मई तक उपलब्ध रहेगी।
तीन प्रश्न कोर्स के बाहर, या हटेंगे या सबको मिलेंगे एक-एक नंबर

प्रयागराज। 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा के हिन्दी के तीन प्रश्न कोर्स के बाहर से हैं। इसमें या तो सबको समान रूप से एक-एक नंबर मिलेंगे या फिर तीन प्रश्न हटाकर 147 नंबर पर परिणाम घोषित होगा। इसका निर्णय अभी नहीं हुआ है और परिणाम जारी करने से पहले परीक्षा समिति की बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments