प्रयागराज। हाल ही में घोषित 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती परिणाम को हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। हालांकि ये याचिकाएं अभी हाईकोर्ट की ओर से सुनवाई के लिए स्वीकार किए जाने का इंतजार कर रही हैं। वरिष्ठ अधिवक्ता आर के ओझा व संतोष कुमार त्रिपाठी ने बताया कि 69 हजार शिक्षक भर्ती परिणाम घोषित होने के बाद जारी उत्तर कुंजी से कई सवालों के विकल्प उत्तर गलत पाए गये हैं।
सैकड़ों अभ्यर्थियों ने याचिका दाखिल करने के लिए हाईकोर्ट का रुख किया है। पिछले हफ्ते तत्काल सुनवाई की अर्जी दाखिल की गयी है। किंतु अभी तक इसके बारे में महानिबंधक कार्यालय की तरफ से कोई सूचना नहीं दी गयी है। नियमानुसार पहले तत्काल सुनवाई की अर्जी दाखिल की जाती है। अर्जी मंजूर होने पर याचिका दाखिल की जाती है। वकीलों ने इमरजेंसी की अर्जी दी है, जिस पर सुनवाई होगा।
0 Comments