ALLAHABAD HIGHCOURT : 69000 भर्ती में गलत प्रश्नों के मामले में दाखिल याचिका पर सुनवाई 28 मई को
प्रयागराज । इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 69 हजार अध्यापकों की भर्ती परिणाम की आंसर-की जारी होने के बाद कई प्रश्नों के गलत जवाब और कई कोर्स से बाहर के होने से उत्पन्न विसंगतियों को लेकर दाखिल याचिका पर सुनवाई के लिए 28 मई की तारीख लगाई है। न्यायमूर्ति विवेक वर्मा ने रोहित शुक्ल व 110 अन्य की इस याचिका पर राज्य सरकार से इस मामले में जानकारी भी मांगी है।
कई वकीलों ने अर्जेंसी अर्जी देकर मामले पर तत्काल सुनवाई की मांग की है। हाईकोर्ट ने रोहित शुक्ल व 110 अन्य की याचिका के लिए दाखिल अर्जेंसी अर्जी मंजूर कर ली जबकि कई अधिवक्ताओं की अर्जियों को निरस्त कर दिया गया है। लखनऊ खंडपीठ ने भी ाषभ मिश्र व अन्य की याचिका पर सरकार से जानकारी मांगी है।
0 Comments