logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

EDUCATIONAL-PROGRAM : दूरदर्शन व आकाशवाणी से शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण आज से।

दूरदर्शन व आकाशवाणी से शैक्षिक कार्यक्रमों का प्रसारण आज से। 

1.दूरदर्शन- (T V) के प्राइमरी चैनल डी0डी0 उ0 प्र0 पर आज दिनांक 18 अप्रैल 2020 से प्रत्येक दिन प्रातः 11.30 से मिशन प्रेरणा की e -पाठशाला शुरू हो रही है ।

2.रेडियो- आकाशवाणी के प्राइमरी चैनेल MW 747 kHz पर आज दिनांक 18 अप्रैल 2020 से प्रत्येक दिन समय प्रातः 11 बजे से e पाठशाला का प्रसारण किया जाएगा।


 ग्रामीण क्षेत्रो में रेडियो,टेलीविजन लगभग सभी घरों में उपलब्ध है ।अतः आप सभी उक्त दोनों कार्यक्रमो को प्रसारित होने वाले समय के साथ सभी छात्र छात्राओं के अतिरिक्त सभी अभिभावको / माता पिता को भी सूचित कर दे ताकि वो अधिक से अधिक संख्या में देख व सुन कर e पाठशाला के शिक्षण से लाभान्वित हो सके।



Post a Comment

0 Comments