logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

GOVERNMENT ORDER, CIRCULAR, LEAVE, PUBLIC HOLIDAY : नोवेल कोरोना वायरस के फैलाव के कारण प्रदेश के कक्षा-1 से 8 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / अन्य बोर्ड के सभी विद्यालयों को 22 मार्च तक बन्द किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी ।

GOVERNMENT ORDER, CIRCULAR, LEAVE, PUBLIC HOLIDAY : नोवेल कोरोना वायरस के फैलाव के कारण प्रदेश के कक्षा-1 से 8 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / अन्य बोर्ड के सभी विद्यालयों को 22 मार्च तक बन्द किये जाने के सम्बन्ध में आदेश जारी ।


प्रेषक ,
सात शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) ,
उ०प्र० , निशातगंज , लखनऊ ।

सेवा में ,
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ,
उत्तर प्रदेश ।

पत्रांक - शि०नि० ( 40 ) / 92445 - 693 / 2019 - 20 दिनांक 13 मार्च , 2020

विषयः नोवेल कोरोना वायरस के फैलाव के कारण प्रदेश के कक्षा- 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / अन्य बोर्ड के सभी विद्यालयों को बन्द किये जाने के सम्बन्ध में ।

महोदय ,
         शासन द्वारा प्रदत्त निर्देशों के कम में " नोवेल कोरोना वायरस " के संक्रमण से निरोधात्मक कार्यवाही एवं छात्र - छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए प्रदेश के कक्षा - 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / अन्य बोर्ड के सभी विद्यालयों को दिनांक 14 - 03 - 2020 से 22 - 03 - 2020 तक बन्द किये जाने का निर्णय लिया गया है ।
        अतः इस सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि तत्काल प्रभाव से दिनांक 14 - 03 - 2020 से 22 - 03 - 2020 तक कक्षा - 1 से 8 तक के समस्त परिषदीय / सहायता प्राप्त / मान्यता प्राप्त / अन्य बोर्ड के सभी विद्यालयों को बन्द कराया जाना सुनिश्चित करें । परिषदीय विद्यालयों में जो परीक्षा दिनांक 16 मार्च से 23 मार्च, 2020 के मध्य सम्पन्न करायी जानी थी , उसे 23 मार्च से 28 मार्च , 2020 की अवधि में सम्पन्न कराया जाये । पत्र के साथ संलग्न कोरोना वायरस से बचाव संबंधी पोस्टर को प्रत्येक विद्यालय में दो प्रमुख स्थानों पर जागरूकता की दृष्टि से चस्पा कराया जाना भी सुनिश्चित किया जाय ।
     संलग्नक - उक्तवत

          भवदीय ,
डा० ( सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह )
शिक्षा निदेशक ( बे0 ),
उ0प्र0 निशातगंज , लखनऊ ।

पृ०सं० - शि0नि0 ( 40 ) / 92445 - 693 /2019 - 20
तदिनांक

प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषितः-
1 - अपर मुख्य सचिव , बेसिक शिक्षा अनुभाग - 5 , उत्तर प्रदेश शासन , लखनऊ ।
2-महानिदेशक , स्कूल शिक्षा , उ0प्र0 , लखनऊ ।
3-समस्त जिलाधिकारी , उत्तर प्रदेश ।
4-राज्य परियोजना निदेशक , सर्व शिक्षा अभियान , उत्तर प्रदेश ।
5-निदेशक , बेसिक शिक्षा , उत्तर प्रदेश , लखनऊ ।
6-निदेशक , माध्यमिक शिक्षा , उ0प्र0 , लखनऊ ।
7- सचिव , उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद , प्रयागराज ।
8-समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक ( बेसिक ) . उत्तर प्रदेश ।
9 - समस्त जिला विद्यालय निरीक्षक , उत्तर प्रदेश ।

डा0(सर्वेन्द्र विक्रम बहादुर सिंह )
शिक्षा निदेशक (बे0) उ0प्र0 निशातगंज,
लखनऊ ।


Post a Comment

1 Comments

  1. SAFETY CARGO MOVERS AND PACKERS
    In an attempt to grow its presence across major geographies and so as to offer customers with seamless services, Safety Cargo Movers & Packers became shareholders of Harmony in 2018.

    ReplyDelete