UPTET, RESULT : सात फरवरी को आएगा टीईटी-2019 का परिणाम, आठ जनवरी को होगी 2020 की परीक्षा
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) 2019 का परिणाम सात फरवरी को आएगा। आठ जनवरी को होने वाली टीईटी में प्राथमिक स्तर के लिए 10, 83,016 और उच्च प्राथमिक स्तर के लिए 5,73,322 समेत कुल 16,56,338 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे।
उन्होंने बताया कि 14 जनवरी को आंसर शीट वेबसाइट पर अपलोड की जाएगी। अभ्यर्थी 14 से 17 जनवरी के बीच इस पर ऑनलाइन आपत्ति दर्ज करा सकेंगे। विशेषज्ञों की समिति 28 जनवरी तक आपत्तियों का निस्तारण करेगी। विशेषज्ञ समिति की रिपोर्ट के आधार पर आंसर शीट में संशोधन कर 31 जनवरी तक उसे वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। सात फरवरी को टीईटी 2019 का परिणाम घोषित किया जाएगा।
0 Comments