TEACHER, FAKE : पैन बदलने वाले बेसिक शिक्षकों पर नजर टेढ़ी |
एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा विभाग फर्जी शिक्षकों को तलाशने और उन पर कार्रवाई के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारियों को करीब दो साल से निर्देश भेजने के बावजूद अब तक कार्रवाई पूरी नहीं हो पाई है। अब एक बार फिर जारी निर्देश में 31 जनवरी तक की नई डेडलाइन दी गई है। ऐसे शिक्षकों की भी जांच-पड़ताल करने को कहा गया है, जिन्होंने बार-बार अपना पैन बदला हो। इसके अलावा डीजी (स्कूली शिक्षा) विजय किरन आनंद ने सभी बीएसए को भेजे निर्देश में फर्जी शिक्षकों की पहचान के लिए आधार भी बताए हैं। उन्होंने कहा कि पैन बदलने वालों के अलावा हाईस्कूल, इंटर, बीए, एमए, बीएड आदि की द्वितीय प्रति लगाई हो, उनकी जिलावार सूची तैयार कर अलग से वैरिफिकेशन किया जाए। सभी बीएसए से कहा गया है कि लेखा विभाग की वेतन सूची से मिला लें कि शिक्षकों का नाम मेरिट लिस्ट में था या नहीं। |
0 Comments