logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

CIRCULAR, MATERNITY LEAVE, ANUDESHAK, SHIKSHAMITRA, KGBV : महिला अंशकालिक अनुदेशकों/शिक्षामित्रों/कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में संविदा पर कार्यरत शिक्षिकाओं के 06 माह के मानदेय सहित मातृत्व अवकाश स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में नवीन आदेश जारी, देखें।

CIRCULAR, MATERNITY LEAVE, ANUDESHAK, SHIKSHAMITRA, KGBV : महिला अंशकालिक अनुदेशकों/शिक्षामित्रों/कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में संविदा पर कार्यरत शिक्षिकाओं के 06 माह के मानदेय सहित मातृत्व अवकाश स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।


प्रेषक,
राज्य परियोजना निदेशक,
समग्र शिक्षा,
राज्य परियोजना कार्यालय,
लखनऊ।
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
समस्त जनपद, उ0प्र0
पत्रांक- गु०वि०/ अंशअनु०/मातृत्व अवकाश/ 5722/2019-20 दिनांक जनवरी, 2020

विषयः- महिला अंशकालिक अनुदेशकों/शिक्षामित्रों/कस्तरबा गांधी बालिका विद्यालयों में संविदा पर कार्यरत शिक्षिकाओं के 06 माह के मानदेय सहित मातृत्व अवकाश स्वीकृत किये जाने के सम्बन्ध में।

महोदय,

उपर्युक्त विषयक शासनादेश संख्या- 2071/68-5-2019 बेसिक शिक्षा अनुभाग-5, लखनऊ दिनांक 30 दिसम्बर, 2019 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा महिला अंशकालिक अनुदेशकों/शिक्षामित्रों/कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालयों में संविदा पर कार्यरत
शिक्षिकाओं के 06 माह के मानदेय सहित मातृत्व अवकाश प्रदान किये जाने के सम्बन्ध स्वीकृति प्रदान की गयी है।
उक्त के सम्बन्ध में निर्देशित किया जाता है कि महिला अंशकालिक अनुदेशकों एवं
शिक्षामित्रों द्वारा 06 माह के मानदेय सहित मातृत्व अवकाश प्रदान करने हेतु मा० उच्च न्यायालय, इलाहाबाद/लखनऊ खण्डपीठ में योजित रिट याचिकाओं को उपरोक्त शासनादेश के कम में तत्काल निस्तारित कराने का कष्ट करें।

संलग्नक : उक्तवत्

भवदीय,

(विजय किरन आनन्द)
राज्य परियोजना निदेशक

प०सं० : ग०वि०/अशअनु०/मातृत्व अवकाश/ 5/2 6 /2019-20 तददिनांक।
प्रतिलिपि : निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
1. जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला परियोजना समिति, समस्त जनपद।
2. मुख्य विकास अधिकारी, समस्त जनपद, उ0प्र0।
3. मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक बिसिक), समस्त मण्डल।
4. सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी, समस्त जनपद
5. खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त ब्लाक, उ०प्र० । 
6.सम्बन्धित जिला समन्वयक, जिला परियोजना कार्यालय, समस्त जनपद।

(विजय किरन आनन्द)
राज्य परियोजना निदेशक



Post a Comment

1 Comments

  1. उत्तर प्रदेश के किसी भी जिले में कस्तूरबा गांधी विद्यालयों में सहायक अध्यापक की भर्ती निकली है क्या कृपया अवगत कराएं

    ReplyDelete