logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

UPTET : यूपी टीईटी 2019 के लिए 46 जिलों ने भेजी केंद्र सूची, टीईटी की परीक्षा इस बार 22 दिसंबर को होनी है

UPTET : यूपी टीईटी 2019 के लिए 46 जिलों ने भेजी केंद्र सूची, टीईटी की परीक्षा इस बार 22 दिसंबर को होनी है

यूपीटीईटी-19 को 46 जिलों ने भेजी केंद्र सूची

राज्य ब्यूरो, प्रयागराज : उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपी टीईटी) 2019 के लिए अंतिम तारीख को परीक्षा केंद्र तय नहीं हो सके हैं। 46 जिलों ने ही केंद्रों की सूची परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को भेजी है, शेष जिलों में अब तक जिलाधिकारी के हस्ताक्षर व अन्य प्रक्रिया लंबित है। परीक्षा संस्था का दावा है कि गुरुवार शाम तक परीक्षा केंद्रों की सूची तय हो जाएगी।
यूपी टीईटी इस बार 22 दिसंबर को होनी है। ऑनलाइन आवेदन 22 नवंबर को पूरा होने के साथ ही परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय ने सभी जिलों को परीक्षार्थियों की संख्या भेजकर केंद्र तय करने का निर्देश दिया था। उसके बाद बेसिक शिक्षा की अपर मुख्य सचिव रेणुका कुमार ने भी जिलों को पत्र भेजकर केंद्रों की सूची चार दिसंबर तक भेजने का निर्देश दिया था। परीक्षा संस्था के अनुसार बुधवार शाम तक सिर्फ 46 जिलों से सूची भेजी गई है। शेष जिलों से गुरुवार शाम तक मिलने की उम्मीद है, कई जिलों में डीएम ने हस्ताक्षर नहीं किया है। सचिव अनिल भूषण चतुर्वेदी ने बताया कि जल्द ही केंद्रों की सूची तय हो जाएगी। इस बार करीब 1800 परीक्षा केंद्र बनने के आसार हैं, क्योंकि परीक्षार्थियों की संख्या इस बार कम है।

Post a Comment

0 Comments