logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

TRANSFER : शिक्षाधिकारियों के तबादले अब ऑनलाइन होंगे

TRANSFER : शिक्षाधिकारियों के तबादले अब ऑनलाइन होंगे

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : माध्यमिक शिक्षा विभाग में शिक्षाधिकारियों के तबादले अब परफार्मेस इंडीकेटर (प्रदर्शन सूचकांक) के आधार पर ऑनलाइन किए जाएंगे। इसके लिए मेरिट बेस्ड ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम लागू किया जाएगा। 10 सदस्यीय कमेटी परफार्मेस इंडीकेटर तय कर 15 दिनों के अंदर अपनी रिपोर्ट देगी।

अभी तक अपर शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी), जिला विद्यालय निरीक्षक, सह जिला विद्यालय निरीक्षकों व बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर के अधिकारियों के तबादले के लिए कोई ठोस नियम नहीं हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश पर उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) के समूह क व ख के अधिकारियों के लिए परफार्मेस इंडीकेटर तैयार किए गए हैं। इसके अंतर्गत उनके कार्यो का मूल्यांकन अंकों के आधार पर होगा। 10 सदस्यीय कमेटी का अध्यक्ष अपर निदेशक व्यावसायिक शिक्षा मंजू शर्मा को बनाया गया है। वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) वीके पांडेय को सदस्य सचिव बनाया गया है। जेडी लखनऊ मंडल सुरेंद्र तिवारी, जेडी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भगवती सिंह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के प्राचार्य पवन सचान, सहायक शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह व राजकुमार, डीआइओएस लखनऊ मुकेश कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ और राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्राचार्य को सदस्य बनाया गया है।

Post a Comment

0 Comments