TRANSFER : शिक्षाधिकारियों के तबादले अब ऑनलाइन होंगे
अभी तक अपर शिक्षा निदेशक, उप शिक्षा निदेशक, संयुक्त शिक्षा निदेशक (जेडी), जिला विद्यालय निरीक्षक, सह जिला विद्यालय निरीक्षकों व बेसिक शिक्षा अधिकारी स्तर के अधिकारियों के तबादले के लिए कोई ठोस नियम नहीं हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा के निर्देश पर उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) के समूह क व ख के अधिकारियों के लिए परफार्मेस इंडीकेटर तैयार किए गए हैं। इसके अंतर्गत उनके कार्यो का मूल्यांकन अंकों के आधार पर होगा। 10 सदस्यीय कमेटी का अध्यक्ष अपर निदेशक व्यावसायिक शिक्षा मंजू शर्मा को बनाया गया है। वहीं संयुक्त शिक्षा निदेशक (राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान) वीके पांडेय को सदस्य सचिव बनाया गया है। जेडी लखनऊ मंडल सुरेंद्र तिवारी, जेडी माध्यमिक शिक्षा निदेशालय भगवती सिंह, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान लखनऊ के प्राचार्य पवन सचान, सहायक शिक्षा निदेशक रामशरण सिंह व राजकुमार, डीआइओएस लखनऊ मुकेश कुमार सिंह, बेसिक शिक्षा अधिकारी लखनऊ और राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज के प्राचार्य को सदस्य बनाया गया है।
0 Comments