logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

SCHOOL, LEAVE : UP में ठंड के कारण सभी स्कूल 3 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी - AajTak

SCHOOL, LEAVE : UP में ठंड के कारण सभी स्कूल 3 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी - AajTak

कुमार अभिषेक
लखनऊ, 

उत्तर प्रदेश में ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों को 3 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है. इससे पहले राजस्थान के भी सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था. समूचे उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई शहरों में तो पारा शून्य तक पहुंच गया है.

UP: ठंड के कारण सभी स्कूल 3 जनवरी तक बंद
उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड (फोटो-PTI)

  • स्कूलों को 3 जनवरी तक बंद करने का आदेश
  • कड़ाके की सर्दी से उत्तर भारत चल रहा बेहाल

उत्तर प्रदेश में ठंड को देखते हुए सभी स्कूलों को 3 जनवरी तक बंद करने का आदेश जारी किया गया है. इससे पहले राजस्थान के भी सभी स्कूलों को अगले आदेश तक बंद करने का आदेश जारी हुआ था. समूचे उत्तर भारत में इस वक्त कड़ाके की ठंड पड़ रही है. कई शहरों में तो पारा शून्य तक पहुंच गया है.

वहीं राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड का कहर मंगलवार को भी जारी रहा. सुबह शहर का न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सोमवार की सुबह से दो डिग्री अधिक है. दिल्ली के कई हिस्सों में हल्का कोहरा रहा, हालांकि दिल्ली हवाई अड्डे पर उड़ानों का संचालन सामान्य रहा और किसी भी उड़ान को रद्द नहीं किया गया.

सफदरजंग वेधशाला में न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो मौसम के औसत से दो डिग्री नीचे है. पालम में न्यूनतम तापमान 4.1 डिग्री सेल्सियस, लोधी रोड में 3.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि अयानगर में यह 4.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. उन्होंने बताया कि आर्द्रता का स्तर 91 प्रतिशत दर्ज किया गया.

वायु की गुणवत्ता 401 दर्ज की गई, जो गंभीर श्रेणी में आती है. कोहरे के कारण कम से कम 34 ट्रेनें देरी से चल रही हैं, जिसमें चेन्नई-निजामुद्दीन दुरंतो एक्सप्रेस आठ घंटे से अधिक, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस 6 घंटे और हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो एक्सप्रेस 3 घंटे की देरी से चल रहीं हैं. दिल्ली में सोमवार को अधितम तापामन लुढ़ककर 9.4 डिग्री सेल्सियस पर आ गया था. सोमवार का दिन 1901 के बाद से दिसंबर का सबसे ठंडा दिन दर्ज किया गया.

उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड  

(@abhishek6164 )

https://t.co/2ny2vmf3UQ

Post a Comment

4 Comments