logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

MDM, MEETING, MANTRI : 'एमडीएम के लिए स्कूलों में बनेंगे डाइनिंग शेड'

MDM, MEETING, MANTRI : 'एमडीएम के लिए स्कूलों में बनेंगे डाइनिंग शेड'

एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार)सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा है कि स्कूलों में बच्चे सम्मान के साथ भोजन ग्रहण करें, इसके लिए डाइनिंग शेड बनेंगे। बजट का प्रावधान विधायक निधि से करवाने के लिए विधायकों से अनुरोध किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिड डे मील सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है इसलिए जिला और ब्लॉक स्तर का टॉस्क फोर्स नियमित मॉनिटरिंग करे। इसका विवरण प्रेरणा ऐप पर अपलोड किया जाए। मंत्री ने हरदोई की तर्ज पर हर जिले में महीने में एक बार बुलाकर 'मां समूह' के सदस्यों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया जाए।

बैठक में आए समन्वयकों ने मंत्री जी अनुरोध किया गया कि मैन्यू में दिए जा रहे दूध के स्थान पर अन्य विकल्प पर विचार किया जाय। मंत्री ने इस पर सकारात्मक आश्वासन दिया। डीजी स्कूल विजय किरन आनंद ने बताया कि जनवरी से हर जिलों में बेसिक शिक्षा विभाग की योजनाओं का व्यापक प्रचार करवाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments