logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

MDM, MANTRI : मिड-डे मील को निजी हाथों में देगी सरकार, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने दी जानकारी

MDM, MANTRI : मिड-डे मील को निजी हाथों में देगी सरकार, बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री ने दी जानकारी

मिड डे मील की जिम्मेदारी से मुक्त होंगे शिक्षक : सतीश

राज्य ब्यूरो, लखनऊ : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों को अब मिड डे मील बनवाने की जिम्मेदारी से मुक्त किया जाएगा। जल्द ही इसके लिए ग्लोबल टेंडर कर निजी संस्थाओं को आमंत्रित किया जाएगा। अभी कुछ जिलों में अक्षय पात्र व निजी संस्थाएं मिड डे मील उपलब्ध करवा रही हैं, आगे सभी स्कूलों में यह व्यवस्था लागू होगी।

यह जानकारी बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) सतीश चंद्र द्विवेदी ने दी। वह गुरुवार को गोमतीनगर में स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित दो दिवसीय स्कूल समिट में उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि अच्छा भोजन उपलब्ध कराने के लिए जो भी उद्यमी इच्छुक हैं, उन्हें मैं खुला निमंत्रण दे रहा हूं।

मंत्री सतीश चंद्र द्विवेदी ने कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग पूरी तरह पेपरलेस होगा। शिक्षकों को छुट्टियां, तबादला, उनके वेतन व पीएफ इत्यादि से जुड़ी सभी सुविधाएं ऑनलाइन की जा रही हैं। वहीं प्राइमरी स्कूलों में फर्नीचर की व्यवस्था और स्मार्ट क्लास की सुविधा देने के लिए भी उन्होंने उद्यमियों का आह्वान किया।


Post a Comment

0 Comments