LEARNING OUTCOME : लर्निंग आउटकम में देवरिया अव्वल, बदायूं फिसड्डी
परिषदीय विद्यालयों में बच्चों का उनकी कक्षा के अनुरूप सीखने-समझने के सतर (लर्निंग आउटकम) के आकलन के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने बीती आठ नवंबर को पहली बार राज्य स्तर पर लिखित परीक्षा आयोजित की थी। इस परीक्षा में पांचवीं से आठवीं कक्षा तक के बच्चे शामिल हुए थे। परिषदीय विद्यालयों में पांचवीं से लेकर आठवीं कक्षा में कुल 59,55,599 बच्चे पंजीकृत हैं। इनमे से 48,73,774 बच्चों ने परीक्षा दी थी। परीक्षा देने वाले 48,56,145 बच्चों के रिजल्ट बेसिक शिक्षा विभाग के प्रेरणा पोर्टल पर अपलोड किये जा चुके हैं। इनमें 22,89,532 बालक और 2,56,613 बालिकाएं हैं। समग्र शिक्षा अभियान के राज्य परियोजना निदेशक विजय किरन आनंद ने बताया कि परीक्षा में सी, डी और ई ग्रेड पाने वाले बच्चों को रेमेडियल टीचिंग करायी जाएगी। जिन बच्चों ने लर्निंग आउटकम नहीं हासिल किया है, उन पर खासतौर पर ध्यान दिया जाएगा। इसकी जिम्मेदारी एकेडमिक रिसोर्स पर्सन पर होगी। परिषदीय स्कूलों के बच्चों के लर्निंग आउटकम के आकलन के लिए फरवरी में फिर परीक्षा आयोजित होगी।
फीसद से कम अंक पाने वाले 14.98 फीसद विद्यार्थी
फीसद बच्चों ने प्रदेश में पाए 80 प्रतिशत से ज्यादा अंक
किस ग्रेड में कितने बच्चे
ग्रेड>>बच्चों की संख्या
ए प्लस - 7,79,881 (16 फीसद)
ए - >>8,90,497 (18.33 फीसद)
बी - >>9,46,046 (19.48फीसद)
सी - >>7,69,552 (15.84 फीसद)
डी - >>7,42,257 (15.28 फीसद)
ई - >>7,27,912 (14.98 फीसद)
ऐसे हुई है ग्रे¨डग
ग्रेड - >>प्राप्तांक
ए प्लस - >>80 फीसद से अधिक
ए - >>70 से 80 फीसद
बी - >>60 से 70 फीसद
सी - >>50 से 60 फीसद
डी - >>35 से 50 फीसद
ई - >>35 फीसद से कम
ए प्लस ग्रेड में अव्वल जिले
जिले - ए प्लस ग्रेड वाले बच्चों का}
देवरिया - >>31 प्रतिशत
वाराणसी - >>29 प्रतिशत
आजमगढ़ - >>28 प्रतिशत
अंबेडकरनगर - >>25 प्रतिशत
सुलतानपुर - >>24 प्रतिशत
मेरठ - >>24 प्रतिशत
चित्रकूट - >>23 प्रतिशत
महोबा - >>23 प्रतिशत
मुजफ्फरनगर - >>23 प्रतिशत
रायबरेली - >>23 प्रतिशत
ई ग्रेड में अव्वल जिले
जिले - ई ग्रेड वाले बच्चों का प्रतिशत
बदायूं - >>30 प्रतिशत
शाहजहांपुर - >>28 प्रतिशत
मैनपुरी - >>27 प्रतिशत
औरैया - >>25 प्रतिशत
सोनभद्र - >>24 प्रतिशत
गौतम बुद्ध नगर - >>24 प्रतिशत
लखीमपुर खीरी - >>24 प्रतिशत
हरदोई - >>24 प्रतिशत
ललितपुर - >>23 प्रतिशत
बागपत - >>23 प्रतिशत
0 Comments