शैक्षिक सत्र 2019-20 के लिए तबादला नीति जारी, 20 जनवरी तक लिए जाएंगे ऑनलाइन आवेदन
अमर उजाला ब्यूरो, लखनऊ
प्रदेश में बेसिक शिक्षा परिषद के शिक्षकों के लिए अंतरजनपदीय तबादला नीति जारी हो गई है। अंतरजनपदीय तबादले के लिए आनलाइन आवेदन 20 दिसंबर 2019 से 20 जनवरी 2020 तक लिए जाएंगे। सूची 15 मार्च 2020 को जारी होगी।
बेसिक शिक्षा विभाग ने शैक्षिक सत्र 2019-20 में परिषदीय शिक्षकों के अंतरजनपदीय तबादलों के लिए बहुप्रतिक्षित तबादला नीति सोमवार शाम जारी की। नई तबादला नीति में पुरुष शिक्षकों के जिले में न्यूनतम तैनाती की अवधि को 5 वर्ष से घटाकर 3 वर्ष और महिला शिक्षकों की अवधि को 3 से घटाकर एक वर्ष की गई है। दिव्यांग शिक्षक-शिक्षिका के लिए न्यूनतम तैनाती की अवधि में पूरी तरह छूट दी गई है। प्रदेश में पहली बार सामान्य तबादलों के साथ शिक्षकों के पारस्परिक तबादले भी किए जाएंगे।
तबादला नीति के तहत किसी भी जिले में स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्यरत कुल शिक्षकों की संख्या के 15 प्रतिशत सीमा तक ही अंतरजनपदीय तबादले किए जाएंगे। शिक्षकों को आनलाइन आवेदन में वरीयता के क्रम में पांच जिलों का विकल्प देना होगा। जिलों में रिक्त पदों की उपलब्धता के आधार पर वरीयता के अनुसार तबादला किया जाएगा। जिनकी पत्नी या पति सेना, अर्द्धसैनिक बलों में कार्यरत हैं, उन्हें इच्छित जिले या ग्राम पंचायत में स्थानांतरण का अवसर दिया जाएगा।
तबादला नीति के तहत किसी भी जिले में स्वीकृत पदों के सापेक्ष कार्यरत कुल शिक्षकों की संख्या के 15 प्रतिशत सीमा तक ही अंतरजनपदीय तबादले किए जाएंगे। शिक्षकों को आनलाइन आवेदन में वरीयता के क्रम में पांच जिलों का विकल्प देना होगा। जिलों में रिक्त पदों की उपलब्धता के आधार पर वरीयता के अनुसार तबादला किया जाएगा। जिनकी पत्नी या पति सेना, अर्द्धसैनिक बलों में कार्यरत हैं, उन्हें इच्छित जिले या ग्राम पंचायत में स्थानांतरण का अवसर दिया जाएगा।
0 Comments