INTERDISTRICT TRANSFER, ONLINE APPLICATION : अंतर्जनपदीय स्थानांतरण के लिए आवेदन नहीं शुरू हो सका
अंतर्जनपदीय तबादले के लिए परिषद की ओर से ऑनलाइन आवेदन के लिए शिक्षकों को 20 दिसंबर से 20 जनवरी 2020 तक समय दिया गया है। इसके बाद 31 मार्च 2020 तक स्थानांतरण प्रक्रिया पूरी करके शिक्षकों को तैनाती दी जानी है। सोमवार को दोपहर बाद बहाल की गई इंटरनेट सेवा के बावजूद बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से जारी वेबसाइट पर पंजीकरण फार्म नहीं खुल सका। शिक्षकों की शिकायत रही कि वे आवेदन नहीं कर पा रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के उप सचिव अनिल कुमार का कहना है कि एनआईसी की ओर से वेबसाइट की गड़बड़ी दूर करने की कोशिश चल रही है। परिषद के अधिकारी मंगलवार को एनआईसी से बातचीत करके ऑनलाइन आवेदन की समस्या दूर करेंगे।
0 Comments