GOVERNMENT ORDER, TRANSFER : तात्कालिक प्रभाव से उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह-क (उच्चतर) में कार्यरत अधिकारियों को अंकित पद / स्थान पर स्थानान्तरित किये जाने के सम्बंध शासनादेश जारी।
उत्तर प्रदेश शासन
बेसिक शिक्षा अनुमाग-1
संख्या -4841/अरसठ-1-2019-21(4)/17 टी०सी०-||
लखनऊ : दिनांक 04 दिसम्बर, 2019
कार्यालय आदेश
तात्कालिक प्रभाव से उत्तर प्रदेश शैक्षिक (सामान्य शिक्षा संवर्ग) सेवा समूह-क (उच्चतर) में कार्यरत निम्नलिखित अधिकारियों को स्तम्भ-3 में अंकित पद/स्थान से स्तम्भ-4 में अंकित पद / स्थान पर स्थानान्तरित/कार्य आवंटित किये जाने की श्री राज्यपाल महोदया एतदद्वारा
सहर्ष स्वीकृति प्रदान करती हैं :-
3
| क०सं०] अधिकारी का नाम । वर्तमान तैनाती । नवीन तैनाती
1 । डॉ० सर्वेन्द्र विक्रम | शिक्षा निदेशक (बेसिक), शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ0प्र0 के बहादुर सिंह उ0प्र0. लखनऊ
साथ-साथ निदेशक, राज्य शैक्षिक
अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद,
| उ0प्र0 का अतिरिक्त प्रभार
2 | श्री संजय सिन्हा निदेशक.
निदेशक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान साक्षरता. वैकल्पिक शिक्षा. उर्द
एवं प्रशिक्षण परिषद, | प्राच्य भाषाएं. उ0प्र0
3 । श्रीमती सुत्ता सिंह अपर निदेशक.
अपर निदेशक, राज्य शैक्षिक, प्रबंधन एवं | शिक्षा निदेशक,बेसिक
प्रशिक्षण संस्थान (सीमेट), | (शिविर)कार्यालय, लखनऊ
प्रयागराज
4 । श्रीमती ललिता प्रदीप | अपर निदेशक,
अपर निदेशक के रूप में
सम्बद्ध कार्यालय राज्य निम्नलिखित संस्थानो का कार्य शैक्षिक अनुसंधान एवं | सम्पादित किया जायेगा।
प्रशिक्षण परिषद, उ0प्र0
1-उच्च अध्ययन शिक्षा संस्थान,
प्रयागराज
2-राज्य तकनीकी शैक्षिक
संस्थान. प्रयागराज
3-राज्य शिक्षा संस्थान, प्रयागराज
4-आग्ल भाषा शिक्षण संस्थान,
प्रयागराज।
2- सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया जाता है कि तत्काल नवीन तैनाती के पद पर कार्यभार ग्रहण किया जाना सुनिश्चित करें।
नियुक्ति प्राधिकारी की ओर से,
(रेणुका कुमार )
अपर मुख्य सचिव।
0 Comments