logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

DIRECTOR : बेसिक के सभी 5 निदेशकों की सीआर लिखेंगे डीजी स्कूल

DIRECTOR : बेसिक के सभी 5 निदेशकों की सीआर लिखेंगे डीजी स्कूल


 एनबीटी ब्यूरो, लखनऊ : डीजी स्कूल शिक्षा के कार्य दायित्व गुरुवार को तय कर दिए गए हैं। इसमें उन्हें पांचों निदेशक, शिक्षा निदेशक बेसिक, राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद, राज्य परियोजना निदेशक, समग्र शिक्षा अभियान, निदेशक, मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण और निदेशक साक्षरता का सीआर(कैरेक्टर रोल) का प्रस्तावक अधिकारी बनाया गया है।

डीजीएसई को पांचों निदेशालयों का पर्यवेक्षण, निर्देशन व समन्वय की जिम्मेदारी दी गई है। सभी निदेशकों बीच समन्वय का प्रभावी पर्यवेक्षण करना भी उनके दायित्व का हिस्सा होगा। डीजीएसई ही सभी निदेशालयों के सभी प्रस्तावों, सूचनाओं और आख्याओं का परीक्षण करके शासन को भेजेंगे। यहां के फंड फ्लो की मॉनीटरिंग, खर्च की गई रकम की उपभोग प्रमाणपत्र देना, आरटीई की मॉनीटरिंग, सालाना परीक्षाओं का कैलेंडर तैयार करना, शिक्षा की गुणवत्ता की मॉनीटरिंग और निदेशालयों के उत्तरदायित्व का निरीक्षण करते हुए उसे बेहतर बनाना डीजीएसई का दायित्व होगा। यूपीटीईटी को बेहतर तरीके से लागू कराना और बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित विधिक मामलों का प्रभावी पर्यवेक्षण करना भी उनकी जिम्मेदारी का हिस्सा होगा।

Post a Comment

0 Comments