logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

BOOKS, NCERT : कक्षा एक से 12 तक के सभी विषयों की ई-बुक्स माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध

BOOKS, NCERT : कक्षा एक से 12 तक के सभी विषयों की ई-बुक्स माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर उपलब्ध

लखनऊ : अब यूपी बोर्ड के छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की किताबों की किल्लत से निजात मिलेगी। माध्यमिक शिक्षा परिषद ने अपनी वेबसाइट http://upmsp.edu.in पर एनसीईआरटी की ई-बुक्स का लिंक अपलोड कर दिया है। इसमें कक्षा एक से 12 तक सभी विषयों की ई-बुक्स पढ़ने का मौका मिलेगा। परिषद की सचिव नीना श्रीवास्तव ने सभी डीआईओएस को इसके निर्देश जारी कर दिए हैं।

राज्य सरकार ने वर्ष 2018-19 में यूपी बोर्ड हाईस्कूल व इंटरमीडिएट में एनसीईआरटी सिलेबस की किताबें शामिल की थीं। दरअसल, स्कूलों में सत्र शुरू होने के कई महीने बाद तक कई विषयों की किताबें बाजार में उपलब्ध नहीं हो पाई थीं। इससे छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। इस मामले में परिषद ने जिलों के कई राजकीय, सहायता प्राप्त और एडेड स्कूलों में स्टॉल लगाकर किताबें उपलब्ध करवाईं थीं। किताबों की किल्लत से निजात दिलाने के लिए अब परिषद ने कक्षा 1 से 12 तक एनसीईआरटी की ई-बुक्स की सुविधा उपलब्ध करवाई है। माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर क्लास, विषय और बुक्स के टाइटिल का कॉलम दिया गया है। छात्र जैसे ही अपना क्लास, विषय और टाइटिल सिलेक्ट करके ‘गो’ पर क्लिक करेंगे, उन्हें पूरा चैप्टर उपलब्ध हो जाएगा।


एनसीईआरटी की किताबें अब upmsp.edu.in पर
क्लासवार विषय की ई-बुक्स क्लास-1, 2 : इंग्लिश, मैथ्स, हिंदी, उर्दू• क्लास-3, 4, 5 : इंग्लिश, मैथ्स, हिंदी, उर्दू, एनवायरमेंटल स्टडीज• क्लास-6 : हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, सोशल स्टडीज, संस्कृत, साइंस, उर्दू• क्लास-7, 8 : हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, सोशल साइंस, संस्कृत, साइंस, उर्दू• क्लास-9 : हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस, संस्कृत, सोशल साइंस, उर्दू, आईसीटी, हेल्थ ऐंड फिजिकल एजुकेशन• क्लास-10 : हिंदी, इंग्लिश, मैथ्स, साइंस, उर्दू, सोशल साइंस• क्लास-11, 12 : संस्कृत, अकाउंटेंसी, कम्प्यूटर साइंस, केमेस्ट्री, मैथ्स, स्टैट्टब्स्टिक, बायोलॉजी, सायकॉलजी, फिजिक्स, जॉग्रफी, हिंदी, सोशियॉलजी, पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री, इकोनॉमिक्स, फाइन आर्ट्स, उर्दू, बिजनेस स्टडीज आदि।

कक्षा एक से 12 तक के सभी विषयों की ई-बुक्स उपलब्ध

Post a Comment

0 Comments