UPTET : बिना शिक्षक भर्ती दावेदारों की भरमार, शिक्षक पात्रता परीक्षा को 16 लाख से अधिक आवेदन, इम्तिहान 22 दिसंबर को, 12 दिसम्बर को जारी होगा प्रवेश पत्र
बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक स्कूलों में चयन के लिए प्रतियोगियों में ऐसा उत्साह तब है जब पिछली दो शिक्षक भर्तियां अधर में फंसी है। 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के लिए तीन चरण में 45 हजार से अधिक को नियुक्ति मिल चुकी है और चौथे चरण के लिए भी तमाम दावेदार सामने आ चुके है लेकिन, शासन से अभी नियुक्ति देने का आदेश नहीं हुआ है। वहीं, 69 हजार शिक्षक भर्ती का परिणाम दस माह में जारी नहीं हो पाया है, प्रकरण कोर्ट में लंबित है। उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 के लिए करीब 16 लाख से अधिक आवेदन हो चुके हैं, शुक्रवार रात तक संख्या में और बढ़ोतरी हो सकती है। यह संख्या इसलिए चौंकाती है, क्योंकि यूपी टीईटी 2018 के लिए करीब 22 लाख से अधिक पंजीकरण हुए थे और आवेदन 17.83 हुए थे, जबकि उसके तत्काल बाद 69 हजार सहायक अध्यापक भर्ती की लिखित परीक्षा होनी थी।
0 Comments