बीएसए बने शिक्षाधिकारी नहीं होंगे कार्यमुक्त, खींची तलवार
राज्य ब्यूरो, लखनऊ : शिक्षा सेवा संवर्ग के अधिकारियों को बेसिक शिक्षा व माध्यमिक शिक्षा विभाग में परस्पर स्थानांतरण करने में सैद्धांतिक सहमति न लेने पर फिर तलवारें खिंच गई हैं। उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा की नाराजगी के बाद माध्यमिक शिक्षा विभाग ने तीन अधिकारियों को कार्यमुक्त करने से मना कर दिया गया है। तीनों ही अधिकारियों को एक नवंबर को बेसिक शिक्षा विभाग ने तीन जिलों का बीएसए बनाया था। फिलहाल माध्यमिक शिक्षा निदेशक विनय कुमार पांडेय की ओर से आदेश जारी कर इन तीनों को कार्यमुक्त करने से रोक दिया गया है।
बेसिक शिक्षा विभाग ने एक नवंबर को 14 जिलों में नए बीएसए की तैनाती के आदेश जारी किए थे। इसमें उप्र माध्यमिक शिक्षा परिषद के उप सचिव सुनील दत्त को बीएसए कानपुर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक लखनऊ विमलेश कुमार को बीएसए कुशीनगर और सह जिला विद्यालय निरीक्षक प्रयागराज प्रदीप कुमार पांडेय को बीएसए उन्नाव बनाया गया था। कुछ महीने पहले बेसिक शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग के करीब छह अधिकारियों का बिना सैद्धांतिक सहमति के तबादला कर दिया था, जिसे लेकर काफी बवाल मचा था। इसके बाद मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक बैठक हुई जिसमें यह निर्णय किया गया था कि बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग दोनों ही शिक्षा सेवा संवर्ग के अधिकारियों का स्थानांतरण करने से पहले एक-दूसरे से सैद्धांतिक सहमति लेंगे। इन सबके बावजूद बेसिक शिक्षा विभाग ने माध्यमिक शिक्षा विभाग में कार्यरत शिक्षा सेवा संवर्ग के अधिकारियों को बिना पूछे तबादला कर दिया।
0 Comments