हिन्दुस्तान टीम,लखनऊ।
- 12 जिलों में स्वेटर बांटने का काम शत-प्रतिशत पूरा
विशेष संवाददाता राज्य मुख्यालय । सर्दियां भले ही शुरू हो गई हों लेकिन सरकारी प्राइमरी स्कूलों में अभी तक 46 फीसदी स्वेटर ही पहुंच पाए हैं। 12 जिलों में स्वेटर बांटने का काम शत-प्रतिशत पूरा हो चुका है। ये तथ्य शुक्रवार को हुई समीक्षा बैठक में सामने आया।
महानिदेशक स्कूली शिक्षा विजय किरण आनन्द ने सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को चेतावनी दी कि स्वेटर वितरण में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के मार्फत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों से कहा कि इसे विशेष अभियान चला कर पूरा किया जाए। उन्होंने स्वेटर वितरण के साथ आपरेशन कायाकल्प व अन्य योजनाओं का हाल जाना। श्री आनंद ने कहा कि पहली बार प्रदेश में स्वेटर जेम पोर्टल के माध्यम से बंट रहे हैं। इससे गुणवत्ता सुनिश्चित हुई है।
कोट
हमने पहली बार पूरे प्रदेश भर में एक जैसी गुणवत्ता वाले स्वेटर बांटे हैं। अभी तक हर स्कूल में अलग-अलग स्वेटर बंट रहा था। चूंकि पहली बार जेम के माध्यम से खरीद हुई है तो वेंडर तैयार नहीं थे। इसलिए समय लग रहा है। हम सुधारात्मक कार्रवाई कर रहे हैं। अगली बार समय से स्वेटर, जूते-मोजे, स्कूल बैग स्कूलो में पहुंचेंगे।
-विजय किरण आनंद, महानिदेशक स्कूली शिक्षा
0 Comments