MDM, CIRCULAR, PRERNA APP : मध्यान्ह भोजन माड्यूल के अन्तर्गत प्रत्येक विद्यालय के प्रधानाध्यापक/प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा तृतीय मास (अक्टूबर, नवम्बर एवं दिसम्बर 2019) की मध्यान्ह भोजन योजना से लाभान्वित कुल बच्चों की संख्या प्रेरणा प्रणाली पर अनिवार्यत: अंकन विषयक आदेश जारी।
शासनादेश दिनांक 04 अक्टूबर,2019 में जैसा कि अंकित किया गया है कि प्रेरणा प्रणाली के अंतर्गत MDM मॉड्यूल में प्रत्येक विद्यालय से मांग आगामी माहो में ऑन लाइन व्यवस्था से ही प्राप्त करने हेतु निर्देश एवं यूजर मॉड्यूल संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है। कृपया निर्देशों का शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करें ताकि MDM व्यवस्था को पूरी पारदर्शिता पूर्वक क्रियान्वयन एवं सदृढ़ बनाया जा सके।
0 Comments