logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

INTERDISTRICT TRANSFER : अंतर जिला तबादलों के लिए आवेदन पांच से

INTERDISTRICT TRANSFER : अंतर जिला तबादलों के लिए आवेदन पांच से

राब्यू, लखनऊ: परिषदीय स्कूलों के शिक्षकों के अंतर जिला तबादलों के लिए पांच दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन लिए जाएंगे। बेसिक शिक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ.सतीश चंद्र द्विवेदी ने सोमवार को बेसिक शिक्षा निदेशालय में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के पदाधिकारियों से वार्ता के दौरान उन्हें यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतर जिला तबादले के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग इस बारे में जल्द ही शासनादेश जारी कर सकता है। यह भी बताया कि प्रदेश के आठ महात्वाकांक्षी (अति पिछड़े) जिलों से भी शिक्षकों के तबादले हो सकेंगे। शर्त होगी जितने शिक्षक इन आठों में से किसी एक जिले से बाहर भेजे जाएंगे, उतने ही वहां दूसरे जिलों से तैनात भी किए जाएंगे ताकि शिक्षक-छात्र अनुपात न गड़बड़ाए। आठ जिलों में फतेहपुर, श्रवस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, चंदौली व चित्रकूट शामिल हैं।

Post a Comment

0 Comments