INTERDISTRICT TRANSFER : अंतर जिला तबादलों के लिए आवेदन पांच से
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अंतर जिला तबादले के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद बेसिक शिक्षा विभाग इस बारे में जल्द ही शासनादेश जारी कर सकता है। यह भी बताया कि प्रदेश के आठ महात्वाकांक्षी (अति पिछड़े) जिलों से भी शिक्षकों के तबादले हो सकेंगे। शर्त होगी जितने शिक्षक इन आठों में से किसी एक जिले से बाहर भेजे जाएंगे, उतने ही वहां दूसरे जिलों से तैनात भी किए जाएंगे ताकि शिक्षक-छात्र अनुपात न गड़बड़ाए। आठ जिलों में फतेहपुर, श्रवस्ती, बलरामपुर, बहराइच, सिद्धार्थनगर, सोनभद्र, चंदौली व चित्रकूट शामिल हैं।
0 Comments