CIRCULAR, YOGA, EDUCATION : उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निःशुल्क योग शिक्षा प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में आदेश देखें।
प्रेषक.
सचिव,
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद,
प्रयागराज।
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
समस्त जनपद, उत्तर प्रदेश।
पत्रोंकः बे०शि०प०/13203-13249 /2019-20, दिनॉकः || नवम्बर, 2019
विषयः उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निःशुल्क योग शिक्षा प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
उपर्युक्त विषयक प्रकरण का संदर्भ ग्रहण करें, जो श्री मृगेन्द्र करुणा सेवा समिति द्वारा उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में निःशुल्क योग शिक्षा प्रदान किये जाने के सम्बन्ध में है।
सचिव, श्री मृगेन्द्र करुणा सेवा समिति, ने अपने पत्राँक 0139/2019-20, दिनाँक 21.10. 2019 द्वारा माननीय मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को सम्बोधित करते हुए अनुरोध किया है कि उनके संस्थान के पास योग्य एवं अनुभवी योग प्रशिक्षकों की सुदृढ़ टीम है जो कि प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में (कक्षा-6 से 8 तक) में निःशुल्क योग अभ्यास कराना चाहती है। उल्लेखनीय है कि वर्तमान में परिषदीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में शारीरिक
शिक्षा/ योगाभ्यास प्रतिदिन कराया जाता है। उक्त के साथ योगाभ्यास हेतु श्री मृगेन्द्र करुणा सेवा समिति के योग्य एवं अनुभवी योग प्रशिक्षकों से निःशुल्क योग अभ्यास कराया जा सकता है। किन्तु यह विशेष ध्यान दिया जाये कि किसी भी दशा में विद्यालय के पठन-पाठन सम्बन्धी कार्यों में कोई व्यवधान न हो और शासन व विभाग द्वारा दिए निर्देशो के अधीन कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
संलग्नकः उक्तवत्।
भवदीय,
श्रीमती (रुबी सिंह)
सचिव
उ0प्र0. बेसिक शिक्षा परिषद,
प्रयागराज।
पृ0सं0:बे०शि०प०/13203-13299
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित।
1. अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा, शिक्षा-2 अनुभाग उ0प्र0 शासन, लखनऊ।
2. श्री नितीश कुमार, विशेष सचिव, मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
3. विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा, शिक्षा-2 अनुभाग उ0प्र0 शासन, लखनऊ।
4. शिक्षा निदेशक (बेसिक), उ0प्र0, विद्या भवन निशातगंज, लखनऊ।
5. मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक), समस्त मण्डल, उत्तर प्रदेश।
द्वारा
11.11.19
श्रीमती (रुबी सिंह)
सचिव,
उ०प्र०, बेसिक शिक्षा परिषद,
3 Comments
मिगेन्द्र करुणा सेवा समिति कैशे योगा के लिये भर्ती कर रही है क्या यह मानध्येह देगी या एशे ही भर्ती कराएगी अवर कब तक रखेगी क्या इसका कोए समय है 1 वर्ष या ेेएशे अधिक कितने वर्ष के लिये
ReplyDeleteकुछ भी नहीं है अगर कोई भर्ती करनी है तो कितने दिनों के लिए ये सब होना चाहिए भाई
ReplyDeleteश्री मृगेंद्र करुणा सेवा समिति योगा शिक्षक भर्ती का चयन किस प्रकार होगा और कैसे होगा, और इसके चयन का मानक क्या है।कृपया अवगत कराएं।
ReplyDeleteधन्यवाद