logo

Basic Siksha News.com
बेसिक शिक्षा न्यूज़ डॉट कॉम

एक छत के नीचे 'प्राइमरी का मास्टर' से जुड़ी शिक्षा विभाग की समस्त सूचनाएं एक साथ

ADD SCHOOL, CIRCULAR, PORTAL, MANAV SAMPADA, IMPORTANT : अशासकीय सहायता / मान्यता प्राप्त जूoहाoस्कूलों में मानव सम्पदा संसाधन प्रबंधन प्रणाली के लिए कार्मिक का सेवा विवरण वेबसाइट पोर्टल पर अपलोड किए जाने के सम्बन्ध में।

CIRCULAR, PORTAL, MANAV SAMPADA, IMPORTANT : अशासकीय सहायता / मान्यता प्राप्त जूoहाoस्कूलों में मानव सम्पदा संसाधन प्रबंधन प्रणाली के लिए कार्मिक का सेवा विवरण वेबसाइट पोर्टल पर अपलोड किए जाने के सम्बन्ध में।

महत्वपूर्ण/ ई-मेल
प्रेषक,
शिक्षा निदेशक (बेसिक), उत्तर प्रदेश
शिक्षा सामान्य(1)बेसिक अनुभाग,
शिक्षा निदेशालय,उ0प्र0,प्रयागराज ।
सेवा में,
समस्त मण्डलीय सहायक शिक्षा निदेशक (बेसिक)
उत्तर प्रदेश।
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
उत्तर प्रदेश।
पत्रांकःसामान्य(1)बेसिक/ 837 /2019-20 दिनांक 14/11] 2019
विषयः अशासकीय सहायता / मान्यता प्राप्त जूoहाoस्कूलों में मानव सम्पदा संसाधन प्रबंधन प्रणाली के लिए कार्मिक का सेवा विवरण वेबसाइट पोर्टल पर अपलोड किए जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
__उपर्युक्त विषयक मानव सम्पदा संसाधन प्रबंधन प्रणाली के लिए कार्मिक का सेवा विवरण प्रपत्र की
छायाप्रति आपको प्रेषित करते हुए मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि प्रकरण में अपना व्यक्तिगत ध्यान
आकृष्ट करते हुए मानव सम्पदा संसाधन प्रबंधन प्रणाली के वेबसाइट पोटर्ल पर अशासकीय सहायता प्राप्त
/ मान्यता प्राप्त जूoहाoस्कूल के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारियों का सेवा विवरण भरकर एक सप्ताह में
निश्चित रूप से अपलोड कराने का कष्ट करें , तथा कृत कार्यवाही की सूचना निदेशालय को उपलब्ध
कराना सुनिश्चित करें।
संलग्नक उक्तवत

'कु0(गायत्री)
अपर शिक्षा निदेशक(बेसिक)
र उत्तर प्रदेश।
भवदीया
पृ0सं0सामान्य(1)बेसिक/
/2019-20 तदिनांक
प्रतिलिपिः निम्नलिखित को सूचनार्थ प्रेषित।
1- महानिदेशक स्कूल शिक्षा , उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
2- वैयक्तिक सहायक, शिक्षा निदेशक(बेसिक),निशातगंज , लखनऊ
कु0(गायत्री)
अपर शिक्षा निदेशक (बेसिक)
उत्तर प्रदेश।











Post a Comment

0 Comments