CIRCULAR, PAINTING : वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 में परिषदीय विद्यालयों को स्थानान्तरित समस्त धनराशियों एवं उसके सापेक्ष किये गये कार्यों का अंकन विद्यालय की दीवारों पर किये जाने के संबंध में।
प्रेषक.
शिक्षा निदेशक (बेसिक)
उ0प्र0 लखनऊ।
सेवा में.
समस्त जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
उत्तर प्रदेश ।
पत्रांक- शि0नि0(बे0)/62811-887 /2019-20
दिनांक 08 नवम्बर 2019
पत्रांक विषयः- वित्तीय वर्ष 2017-18, 2018-19 एवं 2019-20 में परिषदीय विद्यालयों को स्थानान्तरित समस्त धनराशियों एवं उसके सापेक्ष किये गये कार्यों का अंकन विद्यालय की दीवारों पर किये जाने के संबंध में।
महोदय.
कृपया उपर्युक्त विषयक सर्व शिक्षा अभियान, निदेशालय एवं जनपद स्तर से वित्तीय वर्ष 2017-18. 2018-19 एवं 2019-20 में परिषदीय विद्यालयों को विभिन्न मदों जैसे - बाउण्ड्रीवाल. फर्नीचर, बिजली-पंखे, हैण्डपम्प, स्वेटर, यूनीफार्म, कम्पोजिट ग्राण्ट, खेलकूद इत्यादि में धनराशियों उपलब्ध करायी गयी हैं। विभिन्न मदों में प्रेषित उक्त धनराशियों के सापेक्ष विद्यालयों में अवस्थापना एवं अन्य कार्यों को सम्पन्न कराया गया है। इस सबंध में उपर्युक्त वित्तीय वर्षों में प्रेषित धनराशियों एवं उसके सापेक्ष किये गये कार्यों का अंकन विद्यालय की किसी एक वाहय दीवार पर अनिवार्य रूप से कराया जाना है, जो सभी के लिए अवलोकनीय हो।
अतः इस संबंध में आपको निर्देशित किया जाता है कि वित्तीय वर्ष 2017-18. 2018-19 एवं 2019-20 में परिषदीय विद्यालयों को स्थानान्तरित समस्त धनराशियों एवं उसके सापेक्ष किये गये कार्यों का अंकन विद्यालय की किसी एक बाह्य दीवार पर कराते हुए आख्या इस कार्यालय को उपलब्ध कराएं।
भवदीय,
8.11.19
डॉ० (सर्वेन्द्र विकम बहादुर सिंह)
शिक्षा निदेशक, (बेसिक)..
उ0प्र0 लखनऊ।
प्र०सं० शि०नि०(40)/62811-887 /2019-20 तदिनांक
प्रतिलिपिः निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित-
1. अपर मुख्य सचिव, बेसिक शिक्षा (5) अनुभाग, उ0प0 शासन।
2. महानिदेशक, स्कूल एजूकेशन, उ0प्र0 लखनऊ।
8.11.19
डा० (सर्वेन्द्र विकम बहादुर सिंह)
शिक्षा निदेशक (बेसिक).
उत्तर प्रदेश, लखनऊ।
0 Comments