CIRCULAR, KGBV, DAY : जनपदों में संचालित समस्त करतूरबा गांधी आवासीय मालिका विद्यालयों में दिनांक 19 नवम्बर 2019 को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जयन्ती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाये जाने के सम्बंध में ।
प्रेषक,
राज्य परियोजना निदेशक
सर्व शिक्षा अभियान
राज्य परियोजना कार्यालय, लखनऊ
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी
समस्त जनपद, उ0प्र0
पत्रांकः के0जी0वी0वी0/विविध-पत्रा०/ 12019-20 दिनांका नवम्बर, 2019
विषयः वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई की जयन्ती मनाये जाने एवं विविध कार्यक्रम अयोजित किये जाने के सम्बन्ध में।
महोदय,
आप अवगत है कि भारतीय वसुंघरा को गौरवान्वित करने वाली झांसी की रानी वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई का जन्म काशी में 19 नवम्बर, 1835 को हुआ था तथा अपनी मातृभूमि की रक्षा हेतु अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध करते हुये 18 जून, 1858 को अपने जीवन का बलिदान करते हुये स्वतंत्रता संग्राम में वीरगति प्राप्त की थी।
उक्त संदर्भ में आपको निर्देशित किया जाता है कि जनपदों में संचालित समस्त करतूरबा गांधी आवासीय मालिका विद्यालयों में दिनांक 19 नवम्बर 2019 को वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई जयन्ती पूरे हर्षोल्लास के साथ मनायी जाये। इस हेतु विद्यालयों में वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुये विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाये। वीरांगना महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन चरित्र को चरितार्थ करने वाले नाटक, वाद-विवाद प्रतियोगिता, कविता लेखन, पाचन, निबंध इत्यादि का आयोजन किया जाये तथा छात्राओं को उनके उच्च आदर्श, का अनुकरण किये जाने हेतु प्रेरित किया जाये। जनपदों में आयोजित कराये गये कार्यक्रमों की आख्या व फोटोग्राफ दिनांक 25.11.2019 तक राज्य परियोजना कार्यालय को अनिवार्यतः उपलब्ध कराया जाये।
भवदीय,
(विजय किरन आनन्द)
राज्य परियोजना निदेशक
प्र०सं०: के०जी०वी०पी०/विविध पत्रा0/2017 /2019-20/तदिनांक
प्रतिलिपि निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित:-
1. जिलाधिकारी एवं अध्यक्ष, जिला शिक्षा परियोजना समिति, समस्त जनपद ।
2. मुख्य विकास अधिकारी, समस्त जनपद।
2. मुख्य
सहायक शिक्षा निदेशक (बत्तिक) जनपदों को इस निर्देश के साथ
4. जिला सनन्वयक (वालिका शिक्षा). समस्त जनपदों को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि वीरांगना महारानी लम्मीबाई की जयन्ती मनाये की कार्यवाही सम्पादित करायें तथा कस्तुरबा गांधी बालिका विद्यालयों में विविध कार्यक्रम आयोजित कराते हुये कृत कार्यवाही की आख्या फोटोग्राफ सहित
दिनांक 25.11.2019 तक राज्य परियोजना कार्यालय को अनिवार्यतः उपलब्ध करायें।
गांधी बालिका
(विजय किरन आनन्द)
राज्य परियोजना निदेशक
0 Comments