प्रेषक,
राज्य परियोजना निदेशक,
समग्र शिक्षा,
राज्य परियोजना कार्यालय,
लखनऊ।
सेवा में,
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी,
समस्त जनपद उत्तर प्रदेश।
पत्रांक स०शि०/नियोजन/390 /2019-20 लखनऊ, दिनांक: 23 नवम्बर, 2019
विषयः दिनाँक 28 नवम्बर, 2019 को "संविधान दिवस' मनाया जाना और दिनाँक 14 अप्रैल, 2020 को डॉ० अंबेडकर जयंती में समापन कार्यक्रम के सम्बन्ध में।
महोदय/महोदया.
उप सचिव, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग, भारत सरकार, नई दिल्ली के पत्र संख्या-F.N.No. 16-12019-183 दिनांक 18.11.2019 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जो दिनोंक 26 नवम्बर, 2019 को "संविधान दिवस मनाया जाना और दिनांक 14 अप्रैल, 2020 को डॉ० अंबेडकर जयंती में सगापन कार्यक्रम के सम्बन्ध में प्राप्त हुआ है । (छायाप्रति संलग्न)
भारत सरकार के उपर्युक्त पत्र के साथ संलग्न पत्र संख्या- FN. No. 16-82019-15.5 दिनांक 31.10.2019 जो सचिव, शिक्षा, उत्तर प्रदेश शासन को सम्बोधित है. के द्वारा निर्देश दिये गये है कि दिनांक26.11.2019 को सभी विद्यालयों में "संविधान दिवस' मनाये जाने तथा क्रम में डॉ० भीमराव अम्बेडकर जयन्ती दिनांक 14 अप्रैल, 2020 तक निम्नलिखित गतिविधियों का आयोजन किया जाना है-
0 Comments